Advertisement

पंजाब-हरियाणा में शीतलहर का कहर, अमृतसर में 5.8 डिग्री तापमान दर्ज, घने कोहरे से ट्रैफिक बाधित

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ में दिन के दौरान कड़ाके की ठंड रही. अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर गंभीर ठंड की चपेट में रहे.

 हरियाणा और पंजाब भीषण सर्दी की चपेट में हैं (फाइल फोटो) हरियाणा और पंजाब भीषण सर्दी की चपेट में हैं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

पंजाब और हरियाणा में रविवार को शीतलहर का कहर जारी रहा. इसके साथ ही दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जबकि सुबह के समय घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर विजिबिलिटी बेहद कम रही. भीषण ठंड के मद्देनजर पंजाब सरकार ने रविवार को 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया. चंडीगढ़ प्रशासन ने घोषणा की है कि भीषण ठंड की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे.

Advertisement

सरकारी आदेश में कहा गया है कि अगले छह दिनों तक यानी 8-13 जनवरी तक चंडीगढ़ के किसी भी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में कक्षा 8 तक फिजिकल मोड में कक्षाएं नहीं लगेंगी. यहां स्कूल शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूल इन कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं.इसमें कहा गया है कि चंडीगढ़ के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल का समय 6 जनवरी के आदेश के अनुसार होगा. विभाग ने शनिवार को आदेश दिया था कि स्कूल सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे और दोपहर 3 बजे से पहले बंद नहीं होंगे.

इस बीच मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चंडीगढ़ में दिन के दौरान कड़ाके की ठंड रही. अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर गंभीर ठंड की चपेट में रहे. अधिकतम तापमान क्रमशः 9.4 डिग्री सेल्सियस, 10.6 डिग्री सेल्सियस, 10.4 डिग्री सेल्सियस, 10.6 डिग्री सेल्सियस, 10.8 डिग्री सेल्सियस, 11 डिग्री सेल्सियस और 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement

हरियाणा का अंबाला कड़ाके की ठंड की चपेट में है. यहां अधिकतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

रविवार को सुबह कोहरे से घिरे चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि हरियाणा के भिवानी में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला, नारनौल, हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.5 डिग्री सेल्सियस, 7.9 डिग्री सेल्सियस, 8.1 डिग्री सेल्सियस और 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं,लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में भी ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.5 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस, 6.2 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement