Advertisement

AAP का आरोप- पंजाब में प्राइवेट बिजली कंपनियों ने कांग्रेस सरकार को दिए करोड़ों रुपये

सोमवार को चंडीगढ़ में पंजाब AAP अध्यक्ष भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को कुछ दस्तावेज दिखाए. जिसके मुताबिक लार्सेन एंड टर्बो कंपनी ने कथित रूप से कांग्रेस पार्टी को 2004 से 2014 के बीच 18.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इस कंपनी का तलवंडी साबो क्षेत्र में थर्मल पावर प्लांट है.

पंजाब AAP अध्यक्ष ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो) पंजाब AAP अध्यक्ष ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • पंजाब AAP अध्यक्ष ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
  • बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने का लगाया आरोप
  • बदले में निजी कंपनियों ने कांग्रेस को दिए करोड़ों रुपये

पंजाब आम आदमी पार्टी ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर तीन कंपनियों से कई करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है. आरोप के मुताबिक पंजाब में इन तीनों कंपनियों के थर्मल पावर प्लांट्स हैं. सोमवार को चंडीगढ़ में पंजाब AAP अध्यक्ष भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को कुछ दस्तावेज दिखाए. जिसके मुताबिक लार्सेन एंड टर्बो कंपनी ने कथित रूप से कांग्रेस पार्टी को 2004 से 2014 के बीच 18.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. इस कंपनी का तलवंडी साबो क्षेत्र में थर्मल पावर प्लांट है.    

Advertisement

पंजाब AAP अध्यक्ष के दावे के मुताबिक कांग्रेस को 5 मई 2004 को 10 करोड़ रुपये, 30 मार्च 2009 को 2.25 करोड़ रुपये, एक अप्रैल 2010 को एक करोड़ रुपये और एक अप्रैल 2014 को 5 करोड़ रुपये दिए गए हैं.  

AAP के दावे के मुताबिक वेदांता कंपनी ने भी कांग्रेस को पैसे दिए हैं, जिनका राजपुरा में थर्मल पावर प्लांट है. आरोप के मुताबिक इस कंपनी ने कांग्रेस को दो अप्रैल 2009 को पांच करोड़ रुपये और तीन मार्च 2012 को दो करोड़ रुपये दिए.

और पढ़ें- विधानसभा चुनावों में उतर सकते हैं किसान नेता, राकेश टिकैत ने दिए संकेत

भगवंत मान के दावे के मुताबिक स्टरलाइट इंडस्ट्रीज ने भी 27 जनवरी 2005 को कांग्रेस पार्टी को 10 करोड़ रुपये दिए थे. जिनका गोइंदवाल थर्मल पावर प्लांट है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार, शिरोमणि अकाली दल सरकार द्वारा बिजली खरीद के एंग्रीमेंट पर चुप रहे, और इन कंपनियों को फायदा पहुंचाया. क्योंकि उन्हें लोगों की चिंता से ज्यादा अपनी चिंता थी. 

Advertisement

पंजाब AAP अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को इस मुद्दे पर ट्वीट करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि सिद्धू, पंजाब बिजली संकट के मुद्दे पर लगातार ट्वीट करते रहते हैं. उन्हें भी ट्वीट कर यह बताना चाहिए कि पंजाब की कांग्रेस सरकार, प्राइवेट कंपनियों से बिजली खरीद एग्रीमेंट को लेकर चुप क्यों रही?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement