Advertisement

पंजाब में सभी पार्टियां हैं बगावत से हलकान

सभी पार्टियां बगावत से हलकान हैं और अच्छा 'सौदा' पटने पर नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरे में जाना लगा हुआ है. बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू राज में बगावत करने वाले शुरुआती नेताओं में से रहे हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू बगावत करने वाले शुरुआती नेताओं में से हैं नवजोत सिंह सिद्धू बगावत करने वाले शुरुआती नेताओं में से हैं
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

पंजाब में इस बार के चुनाव जबर्दस्त राजनीतिक सौदों के लिए याद किए जाएंगे. सभी पार्टियां बगावत से हलकान हैं और अच्छा 'सौदा' पटने पर नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरे में जाना लगा हुआ है. बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू राज में बगावत करने वाले शुरुआती नेताओं में से रहे हैं.
इकनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार सबसे तगड़ा झटका सत्तारूढ़ शिरोमण‍ि अकाली दल और कांग्रेस को लगा है, जहां टिकट बंटवारे के बाद बहुत से दावेदार बागी हो गए हैं. करीब दस साल से सत्ता में बनी हुई अकाली दल असल में एंटी इनकम्बेंसी से निपटने के लिए नए चेहरों को सामने ला रही है, जिसकी वजह से पहले से जमे प्रत्याशियों की बगावत स्वाभाविक है. वहीं कांग्रेस अपने आंतरिक सर्वे के आधार पर टिकट बांट रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस सर्वे के आधार जीतने लायक उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जा रहा है.

Advertisement

पंजाब की नई सनसनी आम आदमी पार्टी (AAP)भी बगावत से अछूती नहीं है. पार्टी खासकर दलितों और एनआरआई को लुभाने की कोशिश की रही है और इसके लिए इन वर्गों के प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा टिकट देने की कोशिश है. पंजाब में दलित मतदाता करीब 34 फीसदी हैं. लेकिन उसे उन दमदार नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पार्टी को 2014 के लोकसभा चुनाव में पंजाब की 13 में से 4 सीटें हासिल हुई थीं. इस रविवार को ही AAP की एक पुरानी व‍रिष्ठ नेता यामिनी गोमर कांग्रेस में शामिल हो गईं. गोमर दलित नेता हैं और वह 2014 के लोकसभा चुनाव में AAP की उम्मीदवार थीं. उन्होंने आम आदमी पार्टी को 'तानाशाह' और 'भ्रष्ट' बताया है. शिरोमणि गुरुद्वारा पंथिक कमेटी के कई नेता भी अकाली दल छोड़ने की तैयारी कर रही है. सिख गुरुद्वारों का प्रबंधन करने वाली इन समितियों पर काफी हद तक SAD का नियंत्रण है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement