Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का हाथ, दविंदर बंबिहा के सोशल मीडिया पोस्ट में दावा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब एक नया एंगल सामने आया है. एक गैंगस्टर के सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि मूसेवाला की हत्या के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का हाथ है. सोशल मीडिया पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की भी बात कही गई है.

सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख. -फाइल फोटो सिद्धू मूसेवाला और मनकीरत औलख. -फाइल फोटो
श्रेया चटर्जी
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • गैंगस्टर दविंदर बंबिहा के सोशल मीडिया पेज पर डाला गया पोस्ट
  • बदमाश शाहरुख ने भी लिया था मनकीरत के मैनेजर का नाम

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अब एक नया दावा किया गया है. एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि मूसेवाला की हत्या के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का हाथ है. ये भी दावा किया गया है कि सभी गायकों से पैसे वसूलने के पीछे भी मनकीरत का ही हाथ है.

रविवार शाम को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर दविंदर बंबिहा के सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट डाला गया है. पोस्ट को पंजाबी में लिखा गया है. इसमें दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को मूसेवाला की हत्या नहीं करनी चाहिए थी.

Advertisement

बता दें कि गैंगस्टर दविंदर बंबिहा की 2016 में हत्या कर दी गई थी, बंबिहा की हत्या के बाद से लकी पटियाल गैंग बंबिहा के गैंग के संचालन का नेतृत्व कर रहा है. तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ लकी पटियाला गैंग की प्रतिद्वंद्विता सार्वजनिक है.

बंबिहा के कथित सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का हाथ है, जिसमें कहा गया है कि सभी गायकों से पैसे वसूलने के पीछे उनका हाथ है.

पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि मनकीरत ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गायकों के सुरक्षा घेरा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देता है. इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि सिद्धू मूसेवाला का किसी भी गैंगस्टर से कोई संपर्क या संबंध नहीं था. वह अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहा था. फिर भी तुम उसे हमारे ग्रुप से जोड़ रहे हो, तो हम उसकी मौत का बदला जरूर लेंगे. सिद्धू मूसेवाला हमारे दिलों में जिंदा रहेगा.

Advertisement

बदमाश शाहरुख ने भी लिया था मनकीरत के मैनेजर का नाम

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद एक बदमाश ने पूछताछ में बड़ा दावा किया है. गिरफ्तार शख्स शाहरुख ने स्पेशल सेल को बताया है कि सिद्धू मूसेवाला को मारने का काम (सुपारी) उसे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से दिया गया था. उन्होंने पहले भी सिद्धू को मारने की कोशिश की थी लेकिन तब सुरक्षाकर्मियों को देखकर ये लौट गए थे. शाहरुख ने पूछताछ में सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बदमाशों की मदद करने वाले कुल 8 लोगों के नाम बताए थे जिनमें से एक नाम सचिन का था जो सिंगर मनकीरत औलख का मैनेजर है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement