Advertisement

Deep Sidhu Death: वकील से मॉडल बने थे दीप सिद्धू, किसान आंदोलन में अंग्रेजी में भाषण ने किया था वायरल

Deep Sidhu Death: 2 अप्रैल 1984 को पंजाब के मुक्तसर में जन्मे दीप सिद्धू ने पहले वकालात पढ़ी, फिर उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाया. कुल 8 पंजाबी फिल्में कीं. फिर किसान आंदोलन से जुड़ गए.

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (फाइल फोटो) पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • दीप ने 2015 में पहली फिल्म में किया अभिनय
  • 'वारिस पंजाब दे' नाम से संगठन भी बनाया था

Deep Sidhu Death: पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह किसान आंदोलन के समर्थन के दौरान चर्चा में आए थे. इसके साथ ही प्रदर्शन के दौरान उनके अंग्रेजी बोलने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.

बता दें कि सिद्धू पर 2021 में गणतंत्र दिवस के दौरान हिंसा के प्रमुख साजिशकर्ता होने का आरोप था. पुलिस ने उन पर लाल किले में अराजकता फैलाने का भी आरोप लगाया था. उन्हें 9 फरवरी 2021 को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में 17 अप्रैल को पुलिस हिरासत में रखने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

Advertisement

दीप ने 8 पंजाबी फिल्मों में किया काम

दीप सिद्धू 8 पंजाबी फिल्मों में नजर आए. उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और 2015 में अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्म रमता जोगी में अभिनय किया. यह उनकी पहली फिल्म थी. हालांकि दीप 2018 में 'जोरा दास नुम्बारिया' में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाने के बाद लोकप्रिय हो गए. वह इस फिल्म के सीक्वल में भी दिखाई दिए.

सनी देओल ने बनाई दूरी

दीप सिद्धू ने 2019 में लोकसभा चुनाव में अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल के लिए प्रचार करके राजनीति में प्रवेश किया था. हालांकि, 26 जनवरी की हिंसा के बाद में सनी देओल ने दीप सिद्धू से दूरी बना ली थी.

एक मुकदमा भी चल रहा था

विवादों में घिरे रहने वाले दीप खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के प्रशंसक थे. साथ ही वह दलित समुदाय की भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक मुकदमे का भी सामना कर रहे थे. बता दें कि दीप ने सितंबर 2021 में राज्यों के संघीय अधिकारों के लिए लड़ने के लिए 'वारिस पंजाब दे' नाम से एक संगठन भी बनाया था.

Advertisement

मुक्तसर में हुआ दीप था का जन्म

बता दें कि दीप का जन्म 2 अप्रैल 1984 को हुआ था. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की थी. वह वकील से मॉडल बने. 37 साल के दीप पंजाब के मुक्तसर साहिब जिले के रहने वाले थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement