Advertisement

पंजाब तक पहुंची दिल्ली शराब नीति की आंच! BJP ने उठाई जांच की मांग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पंजाब इकाई ने सोमवार को पंजाब की शराब नीति पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि इसके नाम पर हुए गलत कामों को साबित करने के लिए अरविंद केजरीवाल को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाया जाए.

पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ (फाइल फोटो) पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शराब घोटाले की आंच पंजाब तक भी पहुंच गई है. विपक्षी बीजेपी और अकाली दल ने राज्य की शराब नीति की जांच की मांग करते हुए दावा किया है कि इसे दिल्ली की आबकारी नीति के अनुरूप बनाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय पहले ही पंजाब के तीन अधिकारियों को तलब कर चुका है, जिनकी शराब नीति बनाने में भूमिका रही है.

Advertisement

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पंजाब इकाई ने सोमवार को पंजाब की शराब नीति पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि इसके नाम पर हुए गलत कामों को साबित करने के लिए अरविंद केजरीवाल को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब लाया जाए.

पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब प्रमुख भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा, "भष्टों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प, चाहे कोई भी बड़ा और ताकतवर हो, उन्हें सबसे प्रशंसित नेता बनाता है." 

जाखड़ ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए चंडीगढ़ में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. जाखड़ ने चुटकी लेते हुए कहा, "पंजाब सरकार केजरीवाल को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब क्यों नहीं लाती और फिर सीएम जब चाहें अपने सुप्रीमो से मिल सकते हैं. इस तरह कम से कम पंजाब का मुख्यमंत्री पंजाब में रहेगा और शासन में सुधार हो सकता है."

Advertisement

बीजेपी प्रमुख ने आजतक के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार लोकसभा चुनाव का मुद्दा है. उन्होंने कहा, "न केवल पंजाब में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी. सिर्फ केजरीवाल ही नहीं बल्कि ऐसे कई लोग हैं. आज केजरीवाल और संजय सिंह दावा कर रहे हैं कि कोई पैसा बरामद नहीं हुआ. लेकिन जिन लोगों से वसूली की गई, वे खुले घूम रहे हैं. धीरज साहू से 350 करोड़ रुपये बरामद किए गए, जो बाहर है.

जाखड़ ने सीएम भगवंत मान पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपनी आंखों में देखना चाहिए. उन्होंने न तो बस फैब्रिकेशन घोटाले का मामला खोला और न ही 10 करोड़ रुपये का मामला. वे लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. जहां तक पंजाब की शराब नीति का सवाल है तो इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए. उन्हें (केजरीवाल को) प्रोडक्शन वारंट पर लाने से आप में हर किसी के लिए उनसे मिलना आसान हो जाएगा. यहां तक कि उनका परिवार भी उनके साथ रह सकता है. वे केजरीवाल का जन्मदिन भी मना सकते हैं.

भाजपा नेता ने कहा कि आप ने पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली और शून्य बिल देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा करने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया. उन्होंने कहा, "हर कोई जानता है कि इस खोखले वादे का क्या हुआ. पैसे के पूर्व आवंटन के बिना कोई भी योजना निश्चित रूप से विफल हो जाएगी."

Advertisement

जाखड़ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर लगाए जा रहे आरोप मनगढ़ंत और झूठे हैं. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल की छवि साफ-सुथरी है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है और उम्मीद है कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे. भाजपा और अकाली दल द्वारा उनके खिलाफ इस्तेमाल की जा रही भाषा बेहद अपमानजनक है. केजरीवाल नहीं बल्कि इन नेताओं की जांच होनी चाहिए. क्योंकि उन्होंने अपनी सरकार के दौरान कई घोटालों की साजिश रची थी.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement