Advertisement

धान का उठान न होने और पराली जलाने पर FIR... पंजाब के अलग-अलग शहरों में किसानों का प्रदर्शन

किसान नेता सरवान पांडर ने कहा कि पंजाब के किसान बुरी तरह से पीड़ित हैं. धान को मंडियों में नहीं खरीदा जा रहा है और न ही लिफ्टिंग हो रही है. इतना ही नहीं, किसानों को पराली के नाम पर एफआईआर दर्ज कर पीड़ित किया जा रहा है.

पंजाब के अलग-अलग शहरों में किसानों ने प्रदर्शन किया (फाइल फोटो) पंजाब के अलग-अलग शहरों में किसानों ने प्रदर्शन किया (फाइल फोटो)
असीम बस्सी
  • फगवाड़ा,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

धान का उठान न होने और पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर किसानों ने पंजाब में 4 अलग-अलग जगहों पर हाईवे को ब्लॉक किया. किसानों ने फागवाड़ा में नेशनल हाईवे ब्लॉक कर दिया. इसके चलते अमृतसर-दिल्ली हाईवे काफी प्रभावित रहा. इसके साथ ही किसान संगठनों ने मोगा, संगरुर और बटाला में भी हाईवे को ब्लॉक किया. 

आजतक से बात करते हुए किसान नेता सरवान पांडर ने कहा कि पंजाब के किसान बुरी तरह से पीड़ित हैं. धान को मंडियों में नहीं खरीदा जा रहा है और न ही लिफ्टिंग हो रही है. इतना ही नहीं, किसानों को पराली के नाम पर एफआईआर दर्ज कर पीड़ित किया जा रहा है. पांडर ने कहा कि पंजाब सरकार ने धान के मौसम से पहले विस्तृत व्यवस्था की होगी. लेकिन आज किसान मंडियों में अंतहीन इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फसल नहीं खरीदी जा रही है. 

Advertisement

किसानों के खिलाफ FIR दर्ज कराए जाने को लेकर पांडर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. किसान नेता ने कहा कि क्या सिर्फ प्रदूषण के लिए किसान जिम्मेदार हैं? क्या औद्योगिक प्रदूषण नहीं हो रहा है. लेकिन किसानों को बिना कारण के परेशान किया जाता है.उन्होंने कहा कि हम एक समाधान चाहते हैं और आशा करते हैं कि केंद्र और राज्य दोनों किसानों के संकटों को हल करने के लिए एक साथ आएंगे, लेकिन तब तक हम सड़कों पर बैठे रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement