
पंजाब के अमृतसर में एक गांव है भोमा. जहां भक्त अपनी मुराद पूरी होने के लिए अनोखा प्रसाद चढ़ाते हैं. यहां बहुत पुरानी मान्यता है कि ऐसा करने से मनचाही मुराद पूरी हो जाती है. हम बात कर रहे हैं बाबा रोडे शाह दरगाह पर हर साल लगने वाले मेले की. दरअसल, यहां दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्तों ने बाबा की दरगाह पर शराब चढ़ाई.
बता दें कि अमृतसर स्थित बाबा रोडे शाह की समाधि पर हर साल मेला लगता है. इसमें शराब चढ़ाने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां भारी भीड़ लगती है. इस बार भी आयोजित मेले के दौरान भक्तों ने बाबा की समाधि पर शराब चढ़ाई. जानकारी के मुताबिक भोमा गांव स्थित समाधि पर मेले का आयोजन करीब 91 साल से हो रहा है.
पिछले 90 साल से यह उत्सव होता आ रहा है.
जानकारी के मुताबिक यहां पर सालभर शराब चढ़ाई जाती है. लेकिन जब मेले का आयोजन होता है तो भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. लोककथा के मुताबिक, बाबा गुरदासपुर के धावान गांव (Dhawan) के रहने वाले थे. वह साल 1896 में परिवार छोड़ कर भोमा गांव में आकर रहने लगे थे.
एजेंसी के मुताबिक मेले में बाबा को चढ़ाई जाने वाली शराब को एकत्र किया जाता है. इसके बाद इसे भक्तों में वितरित कर दिया जाता है. लोग यहां पर मनचाही मुराद मांगने के लिए आते हैं.