Advertisement

पंजाबः मनचाही मुराद के लिए बाबा रोडे शाह को भक्तों ने चढ़ाई शराब, कई साल पुरानी है ये परंपरा

अमृतसर के भोमा गांव में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्तों ने यहां बाबा रोडे शाह को शराब का प्रसाद चढ़ाया. बता दें कि ये परंपरा काफी पुरानी है.

बाबा रोडे शाह को शराब चढ़ाते भक्त बाबा रोडे शाह को शराब चढ़ाते भक्त
aajtak.in
  • अमृतसर,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • दो दिन होता है मेले का आयोजन
  • बीते 91 साल से लग रहा है ये मेला

पंजाब के अमृतसर में एक गांव है भोमा. जहां भक्त अपनी मुराद पूरी होने के लिए अनोखा प्रसाद चढ़ाते हैं. यहां बहुत पुरानी मान्यता है कि ऐसा करने से मनचाही मुराद पूरी हो जाती है. हम बात कर रहे हैं बाबा रोडे शाह दरगाह पर हर साल लगने वाले मेले की. दरअसल, यहां दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान भक्तों ने बाबा की दरगाह पर शराब चढ़ाई.

Advertisement

बता दें कि अमृतसर स्थित बाबा रोडे शाह की समाधि पर हर साल मेला लगता है. इसमें शराब चढ़ाने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां भारी भीड़ लगती है. इस बार भी आयोजित मेले के दौरान भक्तों ने बाबा की समाधि पर शराब चढ़ाई. जानकारी के मुताबिक भोमा गांव स्थित समाधि पर मेले का आयोजन करीब 91 साल से हो रहा है. 
पिछले 90 साल से यह उत्सव होता आ रहा है.

 

जानकारी के मुताबिक यहां पर सालभर शराब चढ़ाई जाती है. लेकिन जब मेले का आयोजन होता है तो भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. लोककथा के मुताबिक, बाबा गुरदासपुर के धावान गांव (Dhawan) के रहने वाले थे. वह साल 1896 में परिवार छोड़ कर भोमा गांव में आकर रहने लगे थे. 

एजेंसी के मुताबिक मेले में बाबा को चढ़ाई जाने वाली शराब को एकत्र किया जाता है. इसके बाद इसे भक्तों में वितरित कर दिया जाता है. लोग यहां पर मनचाही मुराद मांगने के लिए आते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement