Advertisement

पठानकोट: बमियाल बॉर्डर पर देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन, BSF की फायरिंग के बाद वापस लौटा

ड्रोन देखे जाने के बाद से बीएसएफ और पठानकोट पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4.10 बजे बमियाल बॉर्डर के पहाड़ीपुर पोस्ट के नजदीक बीएसएफ ने ड्रोन देखा था. 

पठानकोट के बमियाल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रेन देखा गया पठानकोट के बमियाल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रेन देखा गया
सतेंदर चौहान
  • पठानकोट ,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • सुबह 4:10 बजे पाकिस्तान की तरफ से आया ड्रोन
  • पहाड़ीपुर पोस्ट के नजदीक बीएसएफ ने ड्रोन देखा

पठानकोट के बमियाल बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है. बीएसएफ द्वारा ड्रोन पर फायरिंग की गई, लेकिन वो पाकिस्तना की तरफ लौट गया. ड्रोन देखे जाने के बाद से बीएसएफ और पठानकोट पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4.10 बजे बमियाल बॉर्डर के पहाड़ीपुर पोस्ट के नजदीक बीएसएफ ने ड्रोन देखा था.

Advertisement

हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के सीक्रेट 'डमी ड्रोन' प्लान का खुलासा हुआ था. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसका इस्तेमाल तस्कर और आतंकी कर रहे हैं. ड्रोन के जरिए ISI पंजाब से लगी सरहद पर हथियार और ड्रग्स भेजने का काम कर रही है. इसके लिए बकायदा ड्रोन सेंटर तैयार किए गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, पाक रेंजर्स और ISI की मदद से 6 जगहों पर ड्रोन सेंटर खोले गए हैं. इसके संचालन में आतंकी भी मदद कर रहे हैं. फिरोजपुर और अमृतसर के बीच कई पाकिस्तानी बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) में ड्रोन एक्टिविटी के बारे में खुफिया जानकारी मिली है. BSF सूत्र के मुताबिक खेमकरन के नजदीक सीमा के उसपार कई जगहों पर ट्रेंड स्मगलर पाक रेंजर्स की मदद से ड्रोन उड़ाते हैं.

Advertisement

पंजाब में इस साल बॉर्डर पर अबतक 53 बार ड्रोन एक्टिविटी पकड़ी गई है. BSF ने इसमें से 9 बार ड्रोन को मार गिराया है. इससे भारी मात्रा में विस्फोटक और ड्रग्स जब्त किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पंजाब बॉर्डर पर पिछले 3 सालों में करीब 1150 किलोग्राम ड्रग्स BSF ने जब्त किया है. पंजाब में इस साल अब तक 4 महीनों में 150 किलो ड्रग्स पकड़ा जा चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement