Advertisement

पंजाब में ड्रोन का रजिस्ट्रेशन कराना होगा जरूरी, नशा-हथियारों की तस्करी रोकने के लिए फैसला

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अब राज्य में ड्रोन का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया जाएगा. सीएम ने कहा कि अगर ऐसा किया जाता है तो इससे सीमा पार पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थ और हथियारों पर पाबंदी लगाई जा सकती है. उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस पर कानून बनाने की मांग की है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लिया बड़ा फैसला पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लिया बड़ा फैसला
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

पंजाब में अब ड्रोन रखने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. पंजाब सरकार ने ये फैसला सीमा पार से नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए लिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि नशीली दवाओं और हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य किया जाना चाहिए, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब ड्रोन राज्य के सीमावर्ती जिलों से पाकिस्तान गए और खेप लेकर लौटे.

Advertisement

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पंजीकरण की तरह, मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे से निपटने के लिए ड्रोन पंजीकरण भी अनिवार्य किया जाना चाहिए, मान ने कहा कि वह पहले ही केंद्र सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह कर चुके हैं कि ड्रोन का पंजीकरण अनिवार्य किया जाए.

उन्होंने कहा, ऐसे कई ड्रोन हैं जो यहां से जाते हैं और खेप लेकर लौटते हैं, यहां संचालित होने वाले ड्रोन का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. मेरी सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो-तीन घटनाओं में, पंजाब से सीमा पार ड्रोन भेजे गए और बाद में उन्हें सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने पकड़ लिया.

उन्होंने कहा, अगर ये ड्रोन पंजीकृत होते तो उनके मालिकों की पहचान की जा सकती थी. वहीं मनप्रीत सिंह बादल द्वारा आलोचना किए जाने पर सीएम मान ने भाजपा नेता को याद दिलाया कि अभिनय उनका पेशा था जिसने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बनाया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब वह अपने करियर के चरम पर राज्य की सेवा करने के लिए उनकी (बादल की) पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब में शामिल हुए थे तो बादल ने उन्हें एक "महान व्यक्ति" बताया था. उन्होंने पूछा कि, ''क्या कलाकार होना गलत है? जब मैं राजनीति में शामिल हुआ, तो आपने (बादल) मेरी सराहना की.''

बता दें कि हाल ही में बादल ने मान पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि नाटक करना उनका पेशा है और अब पंजाब के लोग उनका नाटक ही देख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पूर्व वित्त मंत्री को उनके "अवसरवादी" आदतों के लिए पंजाब की जनता ने अस्वीकार कर दिया तो वो उनमें खामियां ढूंढ रहे हैं.

मान ने कहा कि वह पूर्व मंत्री के अपने वाहन खुद चलाने और टोल टैक्स देने के नखरे से अच्छी तरह वाकिफ हैं, जबकि हकीकत में उन्होंने लोगों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया है. मान ने कहा, "इन बेशर्म नेताओं ने राज्य की संपत्ति को बेरहमी से लूटा, जिसके कारण लोगों ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया."

मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार लोगों के एक-एक पैसे के नुकसान की भरपाई करेगी. मान ने कहा कि उन्होंने राज्य में भारी बारिश के कारण फसलों, घरों, मवेशियों और अन्य के नुकसान का पता लगाने के लिए पहले ही एक विशेष  सर्वेक्षण का आदेश दिया है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement