Advertisement

पंजाब में ड्रग रैकेट का भंड़ाफोड़, अमृतसर से 23 किलोग्राम हेरोइन जब्त

पंजाब के अमृतसर के एक गांव से 23 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. यह खेप अमेरिका में बैठे तस्कर के इशारे पर भेजी गई थी. ये हेरोइन 23 पैकेट में थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • अमृतसर,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

पंजाब के अमृतसर के एक गांव से 23 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी को एक अधिकारी ने दी है. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि सीमा पार तस्करी को एक बड़ा झटका देते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने जंडियाला के देवी दासपुरा गांव से 23 किलोग्राम हेरोइन को सफलतापूर्वक बरामद किया है. यह खेप अमेरिका स्थित तस्कर जसमीत सिंह उर्फ ​​लकी द्वारा संचालित तस्करी नेटवर्क से जुड़ी है.

Advertisement

डीजीपी ने कहा कि आरोपी साहिलप्रीत सिंह उर्फ करण को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक एफआईआर जंडियाला थाने में दर्ज की गई है. साथ ही तस्करी नेटवर्क के गिरोह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Amritsar Heroin Seizure: अमृतसर में 35 करोड़ की हेरोइन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आई थी ड्रग्स!

सीमा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) सतिंदर सिंह ने अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें बताया कि पुलिस टीमों को सीमा पार से हेरोइन भेजे जाने की खबर मिली थी. जिसके बाद अमृतसर के जंडियाला पुलिस थाने की टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए खुफिया अभियान चलाया और 23 पैकेट हेरोइन बरामद की. जिनमें से प्रत्येक का वजन 1 किलोग्राम था.

Advertisement

बरामद  हेरोइन को देवीदासपुरा में जूट के बैग में रखा गया था. डीआईजी ने कहा कि जांच में पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी अमेरिका स्थित तस्कर जसमीत सिंह उर्फ ​​लकी के सीधे संपर्क में था. लकी ने ही खेप का प्रबंध किया था.

पंजाब पुलिस के एक बयान के अनुसार जसमीत सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement