Advertisement

नशे का कोराबार, वार्डन से सांठगाठ और... जेल में ऐसे ड्रग्स सप्लाई करती थी महिला

फरीदकोट में कुछ दिन पहले दो लोगों के खिलाफ जेल के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. पूछताछ में सामने आया था कि उनके द्वारा जेल के बाहर से मोबाइल अंदर फेंके जाते थे. इसके बाद अनूप अरोड़ा नाम के कैदी के पास से 100 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी.

फरीदकोट सेंट्रल मॉडर्न जेल और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला. फरीदकोट सेंट्रल मॉडर्न जेल और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला.
प्रेम पासी
  • फरीदकोट ,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

फरीदकोट केंद्रीय मॉडर्न जेल के अंदर नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. इस पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस ने जेल में बंद 14 कैदियों व हवालातियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में जेल के एक वार्डन को भी अरेस्ट किया है. वो एक महिला से पैसे लेकर जेल के अंदर नशा पहुंचा रहा था.

Advertisement

कैदी और वार्डन के मोबाइल फोन की जांच से यह भी पता चला है कि कैश पेमेंट के साथ ही अलग-अलग खाते में ऑनलाइन भी पैसे का लेन-देन होता था. पकड़ा गया जेल का हेड वार्डन बठिंडा का रहने वाला है और उसका नाम राजदीप सिंह है. 

कैदी के पास से 100 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी

एसएसपी फरीदकोट हरजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले दो लोगों के खिलाफ जेल के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. उनसे पूछताछ में सामने आया था कि उनके द्वारा जेल के बाहर से मोबाइल अंदर फेंके जाते थे. इसके बाद अनूप अरोड़ा नाम के कैदी के पास से 100 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी.

इस तरह जेल के अंदर एक ड्रग मॉड्यूल बनाया

Advertisement

प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उससे पूछताछ की गई तो सामने आया कि वो बाहर से जेल के अंदर ड्रग्स लाता था. फिर अन्य कैदियों को देता था. इस तरह जेल के अंदर एक ड्रग मॉड्यूल बनाया. पूछताछ और जांच के बाद 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. इसमें सजायाफ्ता कैदी भी हैं. इनके खिलाफ अदालत से प्रोडक्शन वारंट लिया गया है.

इन्हें 21 दिसंबर को अदालत में पेश किया जाएगा. आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. इसी जांच में केंद्रीय मॉडर्न जेल का हेड वार्डन भी गिरफ्तार किया गया है. जो पैसे लेकर जेल में नशा सप्लाई करता था. इसके लिंक एक महिला से भी जुड़े हैं, जो वार्डन को पैसे देकर उससे ही कैदी तक नशा भेजती थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement