Advertisement

पंजाब: सिद्धू मूसेवाला के दोस्त के घर पर फायरिंग, इंग्लैंड के नंबर से कॉल कर मांगी 30 लाख की फिरौती, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

मानसा में देर रात सिद्धू मूसेवाला के दोस्त प्रगट सिंह के घर पर दो बाइक सवारों ने फायरिंग की. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हुई. हमलावरों ने इंग्लैंड के नंबर से कॉल कर 30 लाख की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और मृतक सिद्धू मूसेवाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और मृतक सिद्धू मूसेवाला
अमरजीत सिंह
  • मानसा,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

पंजाब के मानसा में देर रात पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त प्रगट सिंह के घर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फायरिंग के बाद प्रगट सिंह के पास इंग्लैंड के नंबर से एक कॉल और मैसेज आया, जिसमें हमलावरों ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

मैसेज में लिखा कि जल्द ही तुझे मार दिया जाएगा. साथ ही फॉर्च्यूनर गाड़ी को बुलेटप्रूफ करवाने की भी सलाह दी. बताया जा रहा है कि प्रगट सिंह, सिद्धू मूसेवाला के काफी करीबी थे और उनके कई गानों में भी नजर आ चुके हैं. इस घटना से मूसे वाला के परिवार और करीबियों में दहशत का माहौल है. सिद्धू मूसेवाला के परिवार के करीबी कुलदीप सिंह मूसा ने बताया कि प्रगट सिंह को पहले भी धमकियां मिल चुकी थीं.

सिद्धू मूसे के दोस्त के घर फायरिंग

सिद्धू मूसेवाला के परिवार के करीबी कुलदीप सिंह मूसा ने बताया कि पहले भी प्रगट सिंह को धमकियां मिल चुकी थीं, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. लेकिन अब फायरिंग की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया.  

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

मानसा पुलिस के अधिकारी बूटा सिंह डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement