Advertisement

योगेंद्र-प्रशांत की नई पार्टी का ऐलान, पंजाब चुनाव में आजमाएगी ताकत

आम आदमी पार्टी से निकाले गए योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की अगुवाई में चल रहे स्वराज अभियान ने नए राजनीतिक दल की शुरुआत कर दी है. पंजाब विधानसभा चुनाव में नई पार्टी 'स्वराज लहर' अपनी ताकत आजमाएगी.

स्वराज लहर की 41 सदस्यों वाली राज्य कार्यकारिणी गठित की गई स्वराज लहर की 41 सदस्यों वाली राज्य कार्यकारिणी गठित की गई
केशव कुमार/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

आम आदमी पार्टी से निकाले गए योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की अगुवाई में चल रहे स्वराज अभियान ने नए राजनीतिक दल की शुरुआत कर दी है. पंजाब विधानसभा चुनाव में नई पार्टी 'स्वराज लहर' अपनी ताकत आजमाएगी.

प्रो. मनजीत सिंह पार्टी के पंजाब प्रमुख
चंडीगढ़ के भकना भवन में अभियान के कन्वेंशन के बाद स्वराज लहर की लॉन्चिंग का ऐलान किया गया. स्वराज अभियान के प्रदेश समन्वयक प्रो. मनजीत सिंह को इसका प्रमुख बनाया गया है. प्रो. सिंह ने कहा कि पूरे पंजाब से लोग कन्वेंशन में शामिल हुए. कन्वेंशन में पार्टी के ऐलान के साथ ही कई जरूरी प्रस्ताव भी पास किए गए.

Advertisement

पहले दिन बने पार्टी के साढ़े आठ हजार सदस्य
स्वराज लहर की 41 सदस्यों वाली राज्य कार्यकारिणी गठित की गई है. यह ब्लॉक और गांव स्तर पर पार्टी का जनाधार बढ़ाएगी. पहले ही दिन पार्टी के करीब साढ़े आठ हजार सदस्य बन चुके हैं. पंजाब के 11 जिले में कमेटियां गठित की जा चुकी हैं. बाकी 11 जिला कमेटियां भी दो हफ्ते के अंदर गठित कर दी जाएंगी. पंजाब में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

बाद में बनाई जाएगी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी
प्रो. मनजीत ने कहा कि स्वराज अभियान से जुड़े लोग चाहते थे कि राजनीतिक पार्टी गठित की जाए. तकनीकी कारणों से पार्टी शुरू करने में देरी हो रही थी. इस वजह से हमारे लोग छूट कर जा रहे थे. पार्टी संविधान के मुताबिक जब तक सौ जिलों में पार्टी का गठन न हो जाए और छह राज्यों में इकाइयां न बन जाएं, राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी नहीं गठित की जा सकती है.

Advertisement

धरमवीर गांधी और हरिंदर खालसा ने दी शुभकामनाएं
आम आदमी पार्टी के दोनों सस्पेंड सांसदों डॉ. धरमवीर गांधी और हरिंदर खालसा ने स्वराज लहर को शुभकामनाएं दी हैं. डॉ. गांधी ने अपने संदेश में कहा कि वैकल्पिक राजनीति पर की जा रही है. इससे पंजाब के लोगों को नई राजनीतिक दिशा मिलेगी. केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि पंजाब हर तरह की मौकापरस्त सियासत से मुक्ति चाहता है. वहीं खालसा ने कहा कि कन्वेंशन पंजाब में खुद्दारी वाली सियासत को बुलंद करेगी.

30-31 जुलाई को दिल्ली में गठित होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी
स्वराज अभियान के इस बड़े मौके पर योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण मौजूद नहीं थे. सूत्रों के मुताबिक 30 और 31 जुलाई को नई दिल्ली में अभियान की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनाए जाने पर चर्चा की जाएगी. पंजाब चुनाव में नई पार्टी पानी, शिक्षा, सेहत, कर्ज मुक्त गांव, रोजगार जैसे मुद्दे उठाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement