पंजाब के पूर्व DGP सुमेध सिंह सैनी को राहत, SC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुमेध सिंह सैनी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

Advertisement
पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी (फाइल फोटो) पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • SC ने पंजाब सरकार को दिया नोटिस
  • सरकार से दो हफ्ते में जवाब तलब
  • बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण-हत्या का मामला

पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुमेध सिंह सैनी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. साथ ही सुमेध सिंह सैनी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और पंजाब सरकार से दो सप्ताह में जवाब तलब किया.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में सुमेध सिंह सैनी की याचिका पर सुनवाई जस्टिस अशोक भूषण जस्टिस सुभाष रेड्डी और जस्टिस एम आर शाह की बेंच ने की. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सैनी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. पंजाब सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैवियट आवेदन दाखिल किया था, ताकि एकपक्षीय आदेश नहीं हो.

सुमेध सिंह सैनी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने दलील दी कि  मैं तत्कालीन एसएसपी था, जब मुझे आतंकवादियों द्वारा उस समय निशाना बनाया गया था. यह बहुत गंभीर मामला है. सैनी काफी जिम्मेदार अधिकारी रह चुके हैं. एफआईआर दुर्भावनापूर्ण तरीके से दर्ज की गई थी. अबमैं एक सेवानिवृत्त व्यक्ति हूं.

क्या है मामला
यह पूरा मामला 1990 दशक का है. उस दौरान सुमेध सिंह सैनी चंडीगढ़ के एसएसपी थे. 1991 में उन पर एक आतंकी हमला हुआ. उस हमले में सैनी की सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मी मारे गए थे, जबकि सैनी खुद भी जख्मी हो गए थे. उसी मामले में पुलिस ने सुमेध सैनी के आदेश पर पूर्व आईएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

पुलिस ने मुल्तानी को हिरासत में रखा और फिर बाद में कहा गया कि वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. परिजनों का आरोप था कि बलवंत सिंह मुल्तानी की पुलिस के टॉर्चर से मौत हो गई. सुमेध सैनी और अन्य पुलिस अफसरों के खिलाफ मोहाली में केस दर्ज किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement