Advertisement

किराए का रूम, नकली वर्दी और फर्जी ट्रेनिंग... हैरान कर देगा पुलिस भर्ती के नाम पर ठगी का मामला

पंजाब के होशियारपुर में पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है. एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पूछताछ में पता चला है कि ये गिरोह 30 से 35 युवाओं को पंजाब पुलिस में भर्ती करवाने का झांसा देकर उनसे 2 करोड़ 58 लाख रुपये की ठगी कर चुका है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
सुनील लाखा
  • होशियारपुर,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

पंजाब के होशियारपुर में पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. ये लोग युवाओं को पंजाब पुलिस में भर्ती करवाने का झांसा देकर ठगी करते थे. भर्ती के नाम पर आठ लाख रुपये लेते थे. गिरोह के पकड़े गए तीन सदस्यों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पूछताछ में पता चला है कि कपूरथला के सुल्तानपुर का रहने वाला बलविंद्र सिंह गिरोह का सरगना है. वो खुद को पंजाब पुलिस का सब-इंस्पेटर बताता था. इससे युवा उसके चंगुल में फंस जाते थे. युवाओं को पंजाब पुलिस में नौकरी लगवाने का लालच देकर आठ लाख की मांग करता था. इस काम में जालंधर के सहायपुर का रहने वाला रोहित कुमार उर्फ बलवंत सिंह गिल उसका साथ देता था और खुद को डीएसपी बताता था. 

Advertisement

नौजवानों को इस तरह बनाया शिकार

गिरोह ने मुकेरिया क्षेत्र के 30 से 35 नौजवानों से सिपाही भर्ती के नाम पर आठ लाख रुपये मांगे. गिराह युवाओं को किराए के कमरे में रखता था और ट्रेनिंग देता था. इतना ही नहीं जाली आई. डी. कार्ड और ज्वाइनिंग लेटर देता था. साथ ही पुलिस की वर्दी पहनाकर ग्राउंड पर ट्रेनिंग देता था. फर्जीवाड़े की कहानी यहीं तक नहीं सीमित थी. युवाओं का भरोसा जीतने के लिए उनके खाते में वेतन के नाम पर दस हजार रुपये भी डाले.

'2 करोड़ 58 लाख रुपये की ठगी'

इस मामले में डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. देव कॉलोनी का रहने वाला आरोपी बलबीर सिंह फरार है. गिरोह ने करीब 35 नौजवानों को पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर 2 करोड़ 58 लाख रुपये की ठगी की. पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement