
पंजाब के अमृतसर में गैंगवार का कहर जारी है. जिले के मेहता थानांतर्गत कस्बा चुंग में रविवार को लंगर के दौरान अचानक हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया. गैंगस्टर गोपी गणपतिपुरिया के साथियों ने लंगर हॉल में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें छह गोलियां लगने से वरिंदर पाल सिंह उर्फ विक्की की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं लंगर आयोजकों ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, रविवार को कस्बा चुंग में एक धार्मिक कार्यक्रम के तहत लंगर का आयोजन किया गया था. लंगर में सेवा कर रहे वरिंदर पाल सिंह विक्की अचानक हुए हमले का शिकार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ अज्ञात हथियारबंद लोग लंगर हॉल में घुसे और विक्की को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. देखते ही देखते छह गोलियां विक्की को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
गैंगस्टर गोपी गणपतिपुरिया ने ली जिम्मेदारी
इस सनसनीखेज हत्याकांड की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोपी गणपतिपुरिया ने ली है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उसने खुद इस हत्या को अंजाम देने की बात कबूल की. इस वारदात के बाद पंजाब में एक बार फिर से गैंगवार को लेकर चिंता बढ़ गई है.
पुलिस का बयान, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. एसएसपी ग्रामीण मनिंदर सिंह ने बताया कि यह मामला गैंगवार से जुड़ा लग रहा है. मृतक विक्की पर पहले भी करीब पांच आपराधिक मामले दर्ज थे और उसकी कई गैंगस्टरों से रंजिश चल रही थी. एसएसपी ने कहा, पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. गैंगस्टर गोपी गणपतिपुरिया द्वारा ली गई जिम्मेदारी को भी गंभीरता से लिया जा रहा है. जल्द ही इस हत्याकांड के दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टीम भी सक्रिय हो गई है.
लोगों में दहशत, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद से कस्बा चुंग में दहशत का माहौल है. लंगर हॉल में हुई इस गोलीबारी से लोग सहमे हुए हैं और पंजाब में बढ़ते गैंगस्टर अपराधों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लंगर आयोजकों ने कहा कि धार्मिक आयोजनों तक में अब अपराधी घुसकर गोलियां चला रहे हैं, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं.