Advertisement

कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के दो शूटर गिरफ्तार, फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या में थे शामिल

कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के दो शूटरों को पंजाब पुलिस ने SSOC और AGTF के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है. ये दोनों शूटर फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या में शामिल थे और इन्हीं ने ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या को अंजाम दिया था.

सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. (फोटो- सोशल मीडिया) सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. (फोटो- सोशल मीडिया)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

पंजाब के फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह की हत्या में शामिल गैंगस्टर अर्श डाला के दो शूटरों को पंजाब पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है. इन्हीं दोनों शूटरों ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के कहने पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी. 

पंजाब पुलिस के डीजीपी की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), मोहाली ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और फरीदकोट पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में मिलकर दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों शूटर कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डाला के लिए काम करते हैं. इन दोनों ने ही फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह का मर्डर किया था.  

Advertisement

ग्वालियर में की थी जसवंत सिंह गिल की हत्या 

इतना ही नहीं पुलिस पूछताछ में दोनों शूटरों ने बताया कि उन्होंने ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या की थी. आरोपियों ने अर्श डाला के कहने पर ही 7 नवंबर, 2024 को ग्वालियर में इस वारदात को अंजाम दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास से पकड़ लिया गया. उनकी गिरफ्तारी से राज्य में एक और टारगेट किलिंग को टाल दिया गया है.  

दोनों के पास से मॉडर्न हथियार बरामद

इन दोनों के पास से दो अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. डीजीपी की ओर से कहा गया है कि पंजाब में संगठित अपराध को खत्म करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और आगे की जांच कर रहे हैं. 

Advertisement

कौन है गुरप्रीत सिंह, जिसकी हत्या की गई? 

गुरप्रीत सिंह एक सिख कार्यकर्ता थे, उनकी फरीदकोट के हरि नाऊ में दो बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी. दरअसल गुरप्रीत पंचायत चुनाव में प्रचार के बाद लौट रहे थे, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हवाई फायरिंग कर दी थी. उन्हें चार गोलियां लगी, जिसके बाद उन्हें  फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां गुरप्रीत को मृत घोषित कर दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement