Advertisement

कनाडा में हार्ट अटैक से भारतीय युवती की मौत, जॉब ना मिलने से थी परेशान

एक सितंबर को गुरमीत के साथ रहने वाली लड़कियों का उसके परिजनों को फोन कर बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई है. बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. गुरमीत कौर की शादी एक साल पहले ही हुई थी और वो स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी. 

कनाडा में भारतीय युवती की मौत (फाइल-फोटो) कनाडा में भारतीय युवती की मौत (फाइल-फोटो)
आशीष शर्मा
  • बरनाला ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

कनाडा में एक भारतीय मूल की युवती की मौत हो गई. युवकी न दिसंबर 2023 में आईलेट्स यानी (इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) का कोर्स करने के बाद पढ़ाई करने कनाडा गई थी. लेकिन कनाडा में काम ना मिलसे से परेशान थी.

एक सितंबर को गुरमीत के साथ रहने वाली लड़कियों का उसके परिजनों को फोन किया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई है. बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. गुरमीत कौर की शादी हो गई थी और वह स्टडी वीजा पर कनाडा गई थी. 

Advertisement

कनाडा में भारतीय युवती की मौत 

मृतका के परिजनों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि वो बेटी गुरमीत कौर का शव भारत लाने में उनकी मदद करें ताकि वो अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर सकें. गुरमीत कौर के पिता परमजीत सिंह ने कहा कि उनकी बेटी गुरमीत कौर की शादी ढाई साल पहले लखवीर सिंह से हुई थी.

इसके बाद वह 29 दिसंबर 2023 को सरी (कनाडा) में पढ़ाई के लिए चली गई थी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ काम ना मिलने के कारण वह तनाव में थी. गुरमीत बरनाला जिले के भदौड़ कस्बे की रहने वाली थी. 

पीड़ित परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार 

एक अन्य घटना कनाडा में गुरदासपुर की रहने वाली लड़की की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वह पिछले साल 1 सितंबर को कनाडा गई. बेटी का जब पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचा तो परिवार फूट-फूट कर रोने लगा. मृतक कोमल गांव सुखा चिड़ा की रहने वाली थी. परिवार ने बेटी को अच्छा भविष्य बनाने के लिए कनाडा भेजा था. उस हादसे में कोमल समेत 3 स्टूडेंट्स की मौत हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement