Advertisement

Punjab: हनी ट्रैप में फंसाती थी गर्लफ्रेंड, फिर लोगों से करते थे लूट... पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार 

पंजाब में अमृतसर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो हनी ट्रैप के जरिये लोगों को लूटते थे. गिरफ्तार दूसरे युवक पर प्रेमिका के पति को गोली मारने का भी मामला दर्ज किया गया था. अभी तक इस तरह से 9 वारदातों का खुलासा आरोपियों ने किया है. उनके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. 

गिरफ्त में आए आरोपियों के बारे में जानकारी देती पुलिस. गिरफ्त में आए आरोपियों के बारे में जानकारी देती पुलिस.
अमित शर्मा
  • अमृतसर,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

हनीट्रैप का शिकार पहले तो खुफिया जानकारियां हासिल करने के लिए हाई-प्रोफाइल लोगों को बनाया जाता था. इनमें रक्षा क्षेत्र से जुड़े अधिकारी और वैज्ञानिक मुख्य रूप से हुआ करते थे. मगर, अब आम लोग भी इसके शिकार बन रहे हैं. कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपराधी अब खूबसूरत लड़कियों को आगे कर अपने शिकार को फंसाते हैं. इसके बाद शुरू होता है उनकी ब्लैकमेलिंग और ठगी का खेल. 

Advertisement

ताजा मामला पंजाब के अमृतसर से सामने आया है. यहां पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिये लोगों से लूट करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. पकड़े गए युवकों में से एक राशपाल सिंह हनी ट्रैप के जरिए लोगों को लूटता था. वह अपनी प्रेमिका को आगे करके लोगों को हुस्न के जाल में फंसाता था. 

यह भी पढ़ें- 108 FIR, 21 जिलों में वॉन्टेड... 9 साल से फरार आरोपी अब जाकर पकड़ा गया, पंजाब से भागकर उत्तराखंड में छिपा था

एक बार शिकार के फंस जाने के बाद उससे पैसों की उगाही का सिलसिला शुरू कर दिया जाता था. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अब तक वह 9 लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस काम में आरोपी का कुछ और युवक साथ देते थे. उनके बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है. 

Advertisement

पुलिस की टीम अब राशपाल सिंह के साथियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. वहीं, राशपाल सिंह के साथ एक और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर अपनी प्रेमिका के पति पर गोली चलाने का आरोप है. उस युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इस केस में कई और जानकारियां मिल सकती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement