Advertisement

'अमृतपाल के साथियों को 24 घंटे में रिहा करो', SGPC की सरकार को चेतावनी

सिखों के संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भगोड़े अमृतपाल के साथियों को रिहा करने की मांग की है. SGPC के प्रमुख हरजिन्दर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि सरकार 24 घंटे में अमृतापाल के साथियों को रिहा करे. अगर ऐसा न किया गया तो एसजीपीसी संगठन गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करेगा.

अमृतपाल (File Photo) अमृतपाल (File Photo)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

पंजाब पुलिस के एक्शन के बाद से अब तक खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल का कुछ पता नहीं चला है. पुलिस अब तक उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अब अमृतपाल के समर्थकों को जेल से रिहा कराने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. सिखों के संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने अमृतपाल के साथियों को 24 घंटे के अंदर रिहा करने का अल्टीमेटम दिया है.

Advertisement

SGPC के प्रमुख हरजिन्दर सिंह धामी ने सोमवार को कहा है कि सरकार 24 घंटे में अमृतापाल के साथियों को रिहा करे. अगर ऐसा न किया गया तो SGPC संगठन गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करेगा.

धामी ने ऐसे लोगों से उन्हें संपर्क करने के लिए कहा है, जिनके परिवार के किसी भी सदस्य को अब तक पंजाब पुलिस ने इस मामले में पकड़ा है. SGPC ने कहा है कि उन परिवारों से संपर्क के बाद अदालत में याचिका दाखिल की जाएगी.

ये भी पढ़ें: ₹100 में 'जुगाड़' से भागा अमृतपाल, फोटो वायरल होने पर सामने आया लिफ्ट देने वाला शख्स

अमृतपाल के खिलाफ अब तक हुए एक्शन पर किए गए मीडिया कवरेज को हरजिन्दर सिंह धामी ने सिखों को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. धामी ने कहा है कि वह नेशनल मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि अमृतपाल यूपी के रास्ते नेपाल भाग सकता है. यही वजह है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के बाद अब नेपाल में उसकी तलाश शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह ने 'वारिस पंजाब दे' पर कैसे जमाया कब्जा? सामने आया काला चिट्ठा

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमें उसको नेपाल में तलाश रही हैं. 20 मार्च को हरियाणा के बाद अमृतपाल आगे कहां गया, इसको लेकर कोई पुख्ता सुराग पंजाब पुलिस के हाथ नहीं लगा है. मगर, ये जानकारी सामने आई कि 23 मार्च को अमृतपाल यूपी के लखीमपुर खीरी में था. यहां से नेपाल बॉर्डर की दूरी कुछ घंटों की है.

ये भी पढ़ें: क्या साधू के भेष में दिल्ली पहुंचा अमृतपाल? ISBT पहुंची पंजाब पुलिस

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वो नेपाल ना भाग गया हो. लिहाजा, नेपाल में भी उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. उधर, अमृतपाल के साथियों को आज अजनाला कोर्ट में पेश किया गया. यहां उनका मेडिकल करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि उसके दो साथी एचआईवी पॉजिटिव हैं.

ये भी पढ़ें: अमृतपाल के गनमैन को शरण देने के मामले में बलवंत सिंह गिरफ्तार 

Advertisement

यह जानकारी 'वारिस पंजाब दे' की ओर से केस लड़ रहे एडवोकेट बरिंदर सिंह ने दी है. वहीं, अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने भगोड़े अमृतपाल सिंह से पुलिस के सामने सरेंडर करने और जांच में सहयोग करने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement