Advertisement

सरकारी डॉक्टर्स ने आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की देखरेख करने से किया इनकार, किसानों पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

डॉक्टरों की टीम ने किसानों पर अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की देखरेख करने से इनकार कर दिया है. वहीं किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के प्रमुख डल्लेवाल के इलाज में गंभीर चूक का आरोप लगाया है.

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल. (PTI Photo) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल. (PTI Photo)
अमन भारद्वाज
  • खनौरी,
  • 22 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

किसानों की कई मांगों को लेकर पिछले 58 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एक विशेष मेडिकल टीम का गठन किया था. डल्लेवाल को मंगलवार की रात कई बार ग्लूकोज की ड्रिप चढ़ाई गई, जिसके कारण उनका हाथ सूज गया. इसके बाद डल्लेवाल ने अपना इलाज कराने से इनकार कर दिया और कहा कि वह ऐसा तभी करेंगे जब प्रशासन के अधिकारी किसानों से मिलने खनौरी बॉर्डर पर आएंगे.

Advertisement

इस बीच डॉक्टरों की टीम ने किसानों पर अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर जगजीत सिंह डल्लेवाल की देखरेख करने से इनकार कर दिया है. डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने लिखा है, 'हम सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को किसानों और मीडिया कर्मियों से लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. इसमें जगजीत सिंह डल्लेवाल और उनके समर्थकों की ओर से हमारे साथ कई बार मौखिक दुर्व्यवहार किए जाने के कई प्रकरण भी शामिल हैं. इसलिए हम खनौरी बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी जारी नहीं रखेंगे.'  इस पत्र पर डल्लेवाल के इलाज के लिए गठित स्पेशल मेडिकल टीम के सभी सदस्यों ने सिग्नेचर किए हैं.

यह भी पढ़ें: मेडिकल हेल्प लेने के लिए तैयार हुए डल्लेवाल, केंद्र सरकार के साथ 14 फरवरी को किसानों की बड़ी मीटिंग

Advertisement

सरकार संग 14 फरवरी को होगी मीटिंग

वहीं खनौरी बॉर्डर के किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के प्रमुख जगजीत सिंह डल्लेवाल के इलाज में गंभीर चूक का आरोप लगाया है. किसान नेता काका सिंह कोटरा ने डल्लेवाल के चिकित्सा सहायता लेने से मना करने के मुद्दे पर कहा कि उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अनुभवी डॉक्टर को तैनात करने के बजाय सरकार की ओर से एक ट्रेनी डॉक्टर को तैनात किया गया था. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बैठक के लिए केंद्र सरकार की ओर से निमंत्रण मिलने के बाद, हाल ही में चिकित्सा सहायता लेनी शुरू की थी. 

किसानों ने लगाया लापरवाही का आरोप

काका सिंह ने आरोप लगाया कि ट्रेनी डॉक्टर ठीक से ड्रिप भी नहीं लगा सका, जिस कारण जगजीत सिंह डल्लेवाल के दोनों हाथों से खून बहने लगा. फिर ​प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर ने उनका इलाज किया. किसान नेताओं की शिकायत के बाद सिविल सर्जन डॉ. जगपालिंदर सिंह के नेतृत्व में पटियाला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक टीम खनौरी बॉर्डर पहुंची थी. हालांकि, सीनियर और जूनियर डॉक्टरों की टीम ने अब किसानों पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर डल्लेवाल की देखरेख करने से इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें: खनौरी बॉर्डर पर और तेज हुआ किसानों का प्रदर्शन, डल्लेवाल के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे 111 किसान

Advertisement

जगजीत डल्लेवाल अपने तंबू से बाहर आए

इस बीच जगजीत सिंह डल्लेवाल बुधवार दोपहर खनौरी बॉर्डर पर अपने टेंट से बाहर आए. स्ट्रेचर पर लिटाकर डल्लेवाल को तंबू से बाहर ले आया गया. मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है. वह 14 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ होने वाली मीटिंग में शामिल होंगे. किसानों ने बताया कि आमरण अनशन के कारण डल्लेवाल का वजन 20 किलो कम हो गया है. उन्हें ड्रिप लगाकर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement