Advertisement

पंजाब: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में घायल लोगों से मिले सनी देओल

पंजाब के गुरदासपुर पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में घायलों से बीजेपी सांसद सनी देओल ने मुलाकात की. इस घटना में 23 लोगों की मौत हो गई थी.

गुरदासपुर में घायलों से मुलाकात करते बीजेपी सांसद सनी देओल (तस्वीर-ANI) गुरदासपुर में घायलों से मुलाकात करते बीजेपी सांसद सनी देओल (तस्वीर-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

  • गुरदासपुर धमाके में घायल पीड़ितों से सनी देओल की मुलाकात
  • धमाके में 23 लोगों की हुई थी मौत, 20 से ज्यादा घायल
पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल ने बटाला में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से घायल हुए लोगों से मुलाकात की. पंजाब के गुरदासपुर में बुधवार शाम बटाला पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है. गुरुवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है.

अब तक इस हादसे में 27 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें से 7 की हालत गंभीर है. मरने वालों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक जसपाल सिंह मट्टू और उनके परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर जिले के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में काम अवैध रूप से चल रहा था और इसके लाइसेंस की समयसीमा 2013 में खत्म हो गई थी.

सनी देओल ने बुधवार को बटाला ब्लास्ट की घटना पर खेद जताते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, "बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुख हुआ, जिला उपायुक्त से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे खेद जताया है. उन्होंने कहा पंजाब के एक पटाखा कारखाने में हुई त्रासदी दिल दहला देने वाली है. इसके कारण गहरी पीड़ा हुई. हादसे में मरने वालों के परिजनों के साथ मेरी संवेदना है. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. हादसे की जगह पर एजेंसियां ​​बचाव कार्य कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement