Advertisement

सिरसा में पुलिस और तस्करों में मुठभेड़, दो लोगों को लगी गोली, एक की मौत

हरियाणा में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ की वारदात सामने आई है. इस मुठभेड़ में पुलिस और तस्करों के बीच जमकर फायरिंग हुई. वारदात में एक की मौत भी हो गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सतेंदर चौहान
  • सिरसा,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

  • हरियाणा में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़
  • वारदात में एक की मौत, एक घायल
हरियाणा के डबवाली के देसू धोडे गांव में बठिंडा की CIA-1 पुलिस टीम पर ड्रग तस्करों ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम गांव में एक ड्रग तस्कर के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसके घर पर छापा मारने गई थी, जिसके बाद घर जाते समय टीम पर हमला हो गया. हमले में तस्करों ने दर्जनों गोलियां चलाईं. घटना में दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए और उनकी हालत गंभीर है. पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया गया.

घायल पुलिसकर्मियों को बठिंडा और डोबवाली अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी को भी गोली लगी थी और उसका इलाज चल रहा था. जिस घर में पुलिस की छापेमारी हुई थी उसी घर के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने गोली चलाई और उसके परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी. परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गोली चलाने के बाद खुद को गोली मार ली और ऐसा प्रतीत हुआ कि उसने जवाबी गोलीबारी की.

Advertisement

इस बीच गांव में  40-50 लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस पर लाठियों से हमला किया. हमले में एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया. तस्करों का पीछा करने वाली पुलिस, हरियाणा पहुंची जहां यह वारदात घटी. एक महिला कांस्टेबल सहित कुल 7 पुलिसकर्मी छापा मारने गए थे जिनमें से 6 घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement