Advertisement

हीटवेव से सावधान! पंजाब-हरियाणा में 47 डिग्री पारा और IMD का रेड अलर्ट, 5 दिन के लिए आई ये चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के लिए पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पंजाब के बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, संगरूर, अबोहर और हरियाणा के हिसार, सिरसा, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.

Punjab-Haryana Weather Punjab-Haryana Weather
अमन भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

पंजाब और हरियाणा में गर्मी का सितम कुछ ऐसा है मानो आसमान आग उगल रहा हो. इतनी तेज गर्मी में लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के लिए पंजाब और हरियाणा में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, आईएमडी का कहना है कि अगले 7 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है. इसके अलावा राज्य में मॉनसून की एंट्री 30 जून तक होने की संभावना है.  

Advertisement

हीटवेव का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में है. वहीं, पंजाब के बठिंडा, फाजिल्का, मानसा, संगरूर, अबोहर और हरियाणा के हिसार, सिरसा, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. इसके अलावा पंजाब-हरियाणा के बाकी हिस्सों में दिन का पारा 43 से 47 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं. 

चंडीगढ़ का मौसम

चंडीगढ़ में मई के महीने में प्रचंड गर्मी का रिकॉर्ड टूट चुका है. चंडीगढ़ का अब तक का सबसे अधिक तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 42 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट



मौसम विभाग ने बताए गर्मी से बचाव के तरीके

पंजाब-हरियाणा के मौसम विभाग डायरेक्टर एके सिंह ने दोपहर के समय लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने की अपील की है. साथ ही यह भी कहा है कि इस मौसम में लोग ज्यादा से ज्यादा कॉटन के कपड़ों का इस्तेमाल करें, शरीर को हाइड्रेटेड रखें, घर से बाहर जाते वक्त अपने सिर को जरूर ढके और कोई परेशानी होने पर डॉक्टर को दिखाएं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement