Advertisement

Fazilka: बिल्डिंग की छत पर क्रेन से चढ़ाया जा रहा था जनरेटर, पिन टूटने से स्कूटी पर गिरा

अबोहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां भारी भरकम जनरेटर बिल्डिंग पर चढ़ाया जा रहा है था अचानक दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी पर आ गिरा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. स्थानीय लोग इसे स्वीट हाउस संचालों की गलती बता रह हैं.

स्कूटी पर गिरा भारी भरकम जनरेटर स्कूटी पर गिरा भारी भरकम जनरेटर
सुरेंद्र गोयल
  • फाजिल्का,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

पंजाब के अबोहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां भारी भरकम जनरेटर बिल्डिंग पर चढ़ाया जा रहा है था अचानक दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी पर आ गिरा. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. बताया जा रहा है कि स्कूटी का मालिक कुछ ही सेकेंड पहले ही दुकान के अंदर गया था. जनरेटर गिरने से स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. 

Advertisement

बिल्डिंग पर चढ़ाया जा रहा जनरेटर नीचे गिरा 

जानकारी के मुताबिक सरकुलर रोड़ पर बने जनता स्वीट हाऊस के बाहर एक युवक उस समय बाल बाल बच गया. जिस समय वो स्वीट हाऊस की बिल्डिंग में घुसा उल वक्त क्रेन के जरिए एक भारी भरकम जनरेटर बिल्डिंग पर चढ़ाया जा रहा था जो स्कूटी पर आ गिरा. अगर वो कुछ सेकेंड ही लेट हो जाता तो स्कूटी सवार की जान भी जा सकती थी. 

इस घटना में बाल-बाल बचा स्कूटी सवार 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मिंटू कुक्कड़ सुबह अपनी स्कूटी पर स्वीट हाउस खाने पीने का सामान लेने गए थे. इसी दौरान बिल्डिंग की छत पर क्रेन द्वारा चढ़ाए जा रहा जनरेटर उनकी स्कूटी पर गिर गया और वो बाल-बाल बच गए. वहीं कुछ लोग इसे स्वीट हाउस संचालों की गलती बता रह हैं. उनका कहना है कि भीड़भाड़ के समय इस तरह के काम को करवाना गलत था. फिलहाल इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement