Advertisement

पंजाब में 190 करोड़ की हेरोइन पकड़ी तो निशाने पर गुजरात... केजरीवाल बोले- इस धंधे का मालिक कौन?

दरअसल, पंजाब पुलिस ने रविवार को नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर) के महलो बाइपास पर एक ट्रक को रोका और चेकिंग की. इसके टूलबॉक्स में 38 किलो हेरोइन बरामद की गई. इसकी इंटरनेशनल मार्केट में 190 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है. ट्रक चालक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ड्रग्स को लेकर गुजरात सरकार पर निशाना साधा. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ड्रग्स को लेकर गुजरात सरकार पर निशाना साधा.
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

पंजाब के नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर) में 190 करोड़ रुपए की 38 किलो हेरोइन बरामद होने के बाद राजनीति गरमा गई है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात में इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स कौन ला रहा है? इस धंधे का मालिक कौन है? उन्होंने पूछा कि ड्रग्स का धंधा टॉप के लोगों की मिलीभगत बिना संभव है? 

Advertisement

दरअसल, पंजाब पुलिस ने रविवार को नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर) के महलो बाइपास पर एक ट्रक को रोका और चेकिंग की. इसके टूलबॉक्स में 38 किलो हेरोइन बरामद की गई. इसकी इंटरनेशनल मार्केट में 190 करोड़ रुपए कीमत आंकी गई है. ट्रक चालक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने पूछताछ में कहा है कि वे ये हेरोइन गुजरात से लेकर आ रहे हैं. उन्हें इस काम का राजेश नाम के शख्स ने टास्क दिया था.

'मान के निर्देश पर नशा और अपराध मुक्त पंजाब बना रहे'

इस मामले के सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने दावा किया और कहा कि वह ड्रग्स के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निर्णायक जंग छेड़ने के आदेश दिए हैं. उसी के तहत पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और बड़ी कामयाबी हासिल की. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि ट्रक के टूल बॉक्स में हेरोइन का पैकेट छिपाया गया था. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब को नशा मुक्त और अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निर्देश जारी किए हैं. पंजाब के डीजीपी ने चेतावनी भी दी और कहा है कि असामाजिक तत्वों को राज्य छोड़ देना चाहिए या कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए.

Advertisement

केजरीवाल बोले- देश के युवा को अंधकार में धकेल रहे.... 

इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के डीजीपी का ट्वीट रीट्वीट किया और हमला बोला. केजरीवाल ने लिखा- 'गुजरात में इतने बड़े स्तर पे ड्रग्स कौन ला रहा है? इस धंधे का मालिक कौन है? सोचिए कितना रोज बिना पकड़े निकल रहा होगा. क्या इतने बड़े स्तर पे ड्रग्स का धंधा टॉप के लोगों की मिलीभगत बिना संभव है? आप देश के युवा को अंधकार में धकेल रहे हैं.'

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को ये बताया....

ट्रक ड्राइवर और उसके साथ की पहचान कुलविंदर राम और बिट्टू के रूप में हुई है. पुलिस का कहना था कि सूचना मिली थी कि एसबीएस नगर निवासी कुलविंदर, बिट्टू, राजेश कुमार और सोमनाथ हेरोइन तस्करी में लिप्त हैं. ये लोग इंटरनेशनल रैकेट से जुड़े हैं और नशे की सप्लाई करते हैं. आरोपी ट्रक चालक कुलविंदर किंडा ने बताया कि उसे राजेश कुमार ने टेलीग्राम ऐप के जरिए फोन किया था. उसने गुजरात के भुज में एक जगह से हेरोइन लेने और उसे पंजाब लाने के लिए कहा था. जब वह मौके पर पहुंचा तो एक व्यक्ति आया और उसके ट्रक में हेरोइन लाद दी.

Advertisement

मास्टरमाइंड राजेश पर 19 आपराधिक केस

उसने आगे बताया कि वह जनवरी में श्रीनगर के उड़ी से 30 किलो हेरोइन लाया था. राजेश के कहने पर वह इस साल दिल्ली से एक किलो हेरोइन भी लाया. पुलिस ने कहा कि राजेश और सोमनाथ के बारे में पता किया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी राजेश कुमार उर्फ ​​सोनू खत्री पेशेवर अपराधी है. उस पर हत्या, अवैध गतिविधियों, जालसाजी, एनडीपीएस अधिनियम और आबकारी अधिनियम समेत जघन्य अपराध के 19 से ज्यादा केस दर्ज हैं. जबकि, कुलविंदर किंडा को 3.45 क्विंटल पोस्ता बरामद करने के मामले में पकड़ा गया था. इस संबंध में नूरमहल पुलिस स्टेशन में दर्ज एक एनडीपीएस मामले में 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement