Advertisement

लेडीज टॉयलेट में लगाया Spy Camera, आरोपी बोली- द केरल स्टोरी देखकर आया आइडिया

चंडीगढ़ में एक पीजी के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के कहने पर यह घिनौना काम किया. एक लड़की ने पीजी मालिक से इसकी शिकायत की. इसके बाद स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया गया.

लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा (प्रतीकात्मक फोटो) लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा (प्रतीकात्मक फोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

चंडीगढ़ के सेक्टर 22 से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर वीडियो बनाया जा रहा था. वीडियो बनाने का आरोप एक लड़की पर ही लगा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी लड़की चार अन्य लड़कियों के साथ पीजी में ही रहती थी. 

आरोप है कि लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के कहने पर यह घिनौना काम किया. एक लड़की ने पीजी मालिक से इसकी शिकायत की. इसके बाद स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया गया. पुलिस ने आरोपी लड़की और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के फोन सील कर CFSL लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं. इनके खिलाफ IPC की धारा 354C, 509 और 66 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

लड़की ने लगाया लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा

पीजी मालिक यशपाल बजाज ने कहा कि यह मेरा घर है पीजी नहीं. मैंने अपने तीन कमरे किराए पर दिए हुए हैं. ऋतु नाम की महिला ने सबसे पहले बाथरूम में ब्लैक कलर का डिवाइस देखा. इसके बाद हमने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी लड़की को पकड़ा और उसके बाद उसने माना कि कैमरा उसी ने लगाया था.  

डीएसपी राम गोपाल ने बताया कि आरोपी लड़की ने केरल स्टोरी फिल्म देखी थी. यहीं से उसे यह आईडिया आया था. लड़की ने भी बताया कि वह पैसे के लिए सब कर रही थी. पीजी मालिक ने बताया किराए पर यहां पांच लड़कियां रहती हैं.

पुलिस ने लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को किया अरेस्ट

आरोपी लड़की अपनी गलती भी मान रही थी और पुलिस से बचाने की गुहार भी लगा रही थी. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने केरल स्टोरी फिल्म देखी थी फिल्म से ही उसको ऐसा आईडिया आया था. लड़की ने भी बताया कि वह पैसे के लिए सब कर रही थी. पीजी मालिक ने बताया किराए पर यहां पांच लड़कियां रहती हैं. इस लड़की के दस्तावेज हमने ले लिए थे हालांकि अभी पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुई थी सहारनपुर की रहने वाली है.

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस मामले पर डीएसपी राम गोपाल का कहना है कि सेक्टर 22 में एक पीजी है. वहां रहने वाली एक लड़की ने शिकायत दी थी कि उसके बाथरूम में गीजर के ऊपर कैमरे जैसा कुछ है. सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वहां से एक वेब कैमरा बरामद हुआ. जिसका आरोपी पीजी में रही रहने वाली अन्य लड़की पर लगा.  इसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. आरोपी लड़की और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इसकी जांच की जा रही है कि कहीं इसका कोई दुरुपयोग तो नहीं हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement