Advertisement

हाईकोर्ट का पंजाब सरकार को नोटिस, 23 को पेश होने का आदेश

डीजी सिद्धार्थ चटोपाध्याय ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि राजजीत सिंह मामले की जांच को भटकाए जाने के लिए अब पंजाब के पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन्हें इंदरजीत चड्डा की आत्महत्या के मामले में फंसाने की कोशिश में हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST

ड्रग केस में फंसे मोगा के एसएसपी राजजीत सिंह और इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह के मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित एसआईटी के चीफ डीजी सिद्धार्थ चटोपाध्याय ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि राजजीत सिंह मामले की जांच को भटकाए जाने के लिए अब पंजाब पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन्हें इंदरजीत चड्डा की आत्महत्या के मामले में फंसाने की कोशिश में हैं.

Advertisement

डीजी सिद्धार्थ चटोपाध्याय की ओर से दायर अर्जी पर हाईकोर्ट ने इंदरजीत चड्डा की आत्महत्या मामले में चटोपाध्याय के खिलाफ की जा रही जांच पर रोक लगाते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया. इसके साथ ही इस मामले की जांच रिपोर्ट 23 अप्रैल को हाईकोर्ट में पेश किए जाने के आदेश दे दिए.

डीजीपी चटोपाध्याय ने हाईकोर्ट में पहले से ही चल रहे हजारों करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट के मामले में अर्जी दायर कर जानकारी दी कि ड्रग केस में फंसे मोगा के एसएसपी राजजीत सिंह मामले में हाईकोर्ट ने ही चटोपाध्याय को आदेश दिए थे कि ड्रग रैकेट चलाने वाले और सरकारी अधिकारियों के नेक्सस की जांच करें.

1 फरवरी को शुरू की जांच

डीजी सिद्धार्थ चटोपाध्याय ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच शुरू की और पहले 1 फरवरी और फिर 15 सुनवाई पर इस मामले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में सौंपी थी. 13 मार्च को सुनवाई के दौरान चटोपाध्याय ने हाईकोर्ट से कहा था कि इस मामले की जांच में कई अन्य संवेदनशील इश्यू हैं जिन्हें वह ओपन कोर्ट में नहीं बल्कि सिर्फ हाईकोर्ट से ही सांझा कर सकते हैं.

Advertisement

इसके बाद जस्टिस सूर्यकांत एवं जस्टिस शेखर धवन ने अपने चेम्बर में डीजीपी से पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा की मौजूदगी में बात की थी. सिद्धार्थ चटोपाध्याय ने हाईकोर्ट को बताया कि ड्रग रैकेट चलाने वालों और सरकारी अधिकारियों के बीच की सांठगांठ की जांच के दौरान कई बड़े अधिकारियों तक पहुंच गई थी, जिसमे डीजीपी चटोपाध्याय ने दो वर्तमान डीजी स्तर के अधिकारियों का नाम भी लिया.

चटोपाध्याय ने बताया कि उनकी इस जांच को प्रभावित किए जाने के लिए इन अधिकारियों ने अब उन्हें इंदरजीत चड्डा की आत्महत्या के मामले में फंसाने की साजिश रचनी शुरू कर दी है. खालसा दीवान के पूर्व अध्यक्ष चरणजीत चड्डा के बेटे इंदरजीत चड्डा ने 3 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी.  उसने अपने सुसाइड नोट में अपनी आत्महत्या का कारण अपने पिता का स्कूल प्रिंसिपल के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के चलते हुई आत्मग्लानि को बताया था.

इंदरजीत चड्डा मामले की जांच के आईजीपी (क्राइम) एलके यादव की अध्यक्षता में गठित एसआईटी कर रही है. डीजीपी चटोपाध्याय ने बताया कि इंदरजीत चड्डा के सुसाइड नोट में उनका नाम तक नहीं था और न ही 3 जनवरी को इस मामले में अमृतसर एयरपोर्ट में दर्ज एफआईआर में ही उनका नाम है, लेकिन अब आईजी यादव अपने सीनियर अधिकारियों के इशारे में उन्हें इस मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

उन पर आरोप लगाया गया है कि इंदरजीत चड्डा ने अपनी डायरी में 10 अप्रैल और 29 मई को उनके बारे में लिखा है जब वह पंजाब के एनआरआई कमीशन में सदस्य थे. इस कमीशन के चेयरमैन हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस आरके गर्ग हैं.

डायरी में उन्होंने कमीशन के कुछ आदेशों का हवाला दिया है. यह आदेश एक महिला के घोमन की शिकायत पर ही दिए गए थे. डीजीपी चटोपाध्याय ने कहा कि 9 अगस्त 2016 को उनका कमीशन से तबादला कर दिया गया था.

कमीशन ने जो अंतिम आदेश दिए थे वह गत वर्ष 21 दिसंबर को दिए गए थे तब वह कमीशन के सदस्य ही नहीं थे, लेकिन अब जब से उन्होंने मोगा के एसएसपी राजजीत सिंह मामले की जांच शुरू की और इसकी स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी है. उसके बाद से ही उनकी जांच को भटकाने के लिए उन्हें इंदरजीत चड्डा की आत्महत्या के मामले में फंसाए जाने की कोशिश की जा रही है और उनसे लगातार पूछताछ कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement