Advertisement

अमृतसर में हिजबुल का आतंकी गिरफ्तार, 20 लाख रुपये भी बरामद

पुलिस को आशंका है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तार आतंकी की पहचान हिलाल अहमद पुत्र अब्दुल समद के रूप में हुई है. वह नौगाम, अवंतीपुरा (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है.

मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

  • आतंकी की पहचान हिलाल अहमद के रूप में हुई
  • वह नौगाम, अवंतीपुरा का रहने वाला

पंजाब पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 20 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. पुलिस को आशंका है कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. गिरफ्तार आतंकी की पहचान हिलाल अहमद पुत्र अब्दुल समद के रूप में हुई है. वह नौगाम, अवंतीपुरा (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है.

Advertisement

इससे पहले रविवार को ही, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया. कुलगाम जिले के गुदर इलाके में रविवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया. वहीं, एक मेजर घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- कुलगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, एक मेजर घायल

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार गोलीबारी हुई. सुरक्षाबलों ने पहले दो आतंकियों को मार गिराया. उसके बाद भी दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही. सुरक्षाबलों को इलाके में दो और आतंकी छिपे होने की जानकारी मिली. इलाके में सर्च अभियान चलाया गया, जिसके बाद दो और आतंकी मार गिराए गए.

ये भी पढ़ें: सर्च ऑपरेशन पूरा, शोपियां में अगवा किए गए पुलिसकर्मी को सुरक्षाबलों ने सुरक्षित बचाया

Advertisement

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां लगातार जारी हैं. घाटी से आए दिन एनकाउंटर की खबरें आ रही हैं. बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. मरने वाले तीन आतंकियों में से एक प्रमुख आतंकी का सहयोगी बताया गया, जबकि दो अन्य आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement