Advertisement

पंजाब में 24 वर्षीय युवक की हत्या, भाग रहे हमलावार भी दुर्घटना में घायल

पंजाब के होशियारपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. जहां एक दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वहीं, हमलावार जब कार से भाग रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे हमलावार भी घायल हो गए.

सांकेतिक तस्वीर (Meta AI) सांकेतिक तस्वीर (Meta AI)
aajtak.in
  • होशियारपुर,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

पंजाब के होशियारपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां धारदार हथियारों से हमला कर एक 24 वर्षीय दुकान मालिक की हत्या कर दी गई. इस बात की जानकारी पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 10 बजे गढ़दीवाला बस स्टॉप के पास हुई.

मिर्जापुर गांव निवासी अविनाश गढ़दीवाला में एक गिफ्ट शॉप चलाता था. वह अपने दोस्त गगनदीप सिंह के साथ था, तभी दो कारों में सवार होकर कम से कम 10 लोग आए और उन पर हमला कर दिया.

Advertisement

हमले में दोनों घायल हो गए. जिसके बाद हमलावार दोनों को छोड़कर फरार हो गए. दोनों को इलाज के लिए दसूया के सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां अविनाश को मृत घोषित कर दिया. जबकि गगनदीप सिंह का उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस ने सुधारी गलती, 4 साल पहले हुए रोड एक्सीडेंट केस में चार्जशीट से हटाया मृतक का नाम

भाग रहे हमलावार भी हादसे में हुए घायल

संबंधित घटना में हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई कारों में से एक गोंदपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि कार में सवार पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें भी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर गुसाहिब सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गढ़दीवाला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में गोंदपुर निवासी नवजोत सिंह उर्फ ​​हैप्पी, बथलान निवासी ऋषि, डडियाना खुर्द निवासी नवजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और गौरव के साथ चार-पांच अज्ञात साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हमला आरोपियों और मृतक के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement