Advertisement

फौजी के खाते से ठगों ने उड़ाए लाखों रुपये...डॉक्यूमेंट्स पर लिया लोन, बैंक नहीं कर रहा मदद, पत्नी काट रही चक्कर

पंजाब के होशियारपुर से ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है. यहां एक फौजी के खाते से पहले ठगों ने लाखों रुपये उड़ाए फिर डॉक्यूमेंट्स और लोन भी ले लिया. वहीं, फौजी की पत्नी ने जब बैंक से शिकायत की तो बैंक की तरफ से इस मामले में मदद नहीं की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुनील लाखा
  • होशियारपुर,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

होशियारपुर दसूहा के गांव कोलियां में एक फौजी के परिवार से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने फौजी के खाते से पहले पैसे निकाले और फिर फौजी की सैलरी पर ही लोन ले लिया. वहीं, अब फौजी का परिवार मामले की शिकायत बैंक से कर रहा है. लेकिन बैंक की तरफ से मदद नहीं की जा रही है.

Advertisement

साइबर ठगी के संबंध में जानकारी देते हुए फौजी हरविंदर सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर ने बताया कि मेरे पति हरविंदर सिंह फौज में नौकरी करते हैं. वह इस समय गंगा नगर राजस्थान में ड्यूटी पर तैनात हैं. गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब मेरे पति हरविंदर ने मुझे फोन किया और बताया की उनके मोबाइल पर बार-बार अकाउंट से पैसे कटने के मैसेज आ रहे हैं.

बैंक नहीं कर रहा है मदद

जिस पर मेरे पति ने मुझे तुरंत बैंक जाकर पता करने के लिए कहा. जिसके बाद मैं अपनी ननद के साथ मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक आई तो पता चला कि मेरे पति के खाते से 1 लाख 25 हजार की एक फिक्स डिपॉजिट, 25 हजार कैश और इतना ही नहीं बल्कि 5 लाख 82 हजार का लोन भी मेरे पति के नाम पर किसी ने उठा लिया है.

Advertisement

हरप्रीत कौर का कहना है  कि जब मैंने बैंक कर्मचारियों को इस ठगी की जानकारी दी तो उन्होंने बताया की आपके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. हरप्रीत कौर ने पंजाब नेशनल बैंक के स्टाफ पर मामले में कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है. हरप्रीत कौर का कहना है कि मेरे पति की मेहनत की कमाई ठगों ने एक पल में ही लूट ली.

फौजी की पत्नी ने की ये मांग

इस संबंध में मैंने साइबर सेल को लिखित में शिकायत कर दी है. साथ ही उन्होंने पुलिस से ठगों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. साथ ही उन्होंने प्रशासन से बैंक खाते से निकाले गए पैसों को वापस दिलाने की भी मांग की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement