Advertisement

Punjab: ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर में 4 लोगों की मौत, हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार

Punjab Accident: पंजाब के होशियारपुर में एक ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर होने के बाद कार में आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

हादसे के बाद कार में लग गई आग. हादसे के बाद कार में लग गई आग.
कमलजीत संधू
  • होशियारपुर,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur Punjab) में भीषण हादसा (terrible accident) हो गया. यहां एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा होशियारपुर के उच्ची बसी मुकेरियां में हुआ है. यहां ट्रक और कार के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त टक्कर हुई कि घटना के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई, देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. आसपास के लोगों ने जब देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ पहुंचे अधिकारी, शुरू की मामले की जांच

इसी के साथ लोगों ने इस हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन में दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं एक घायल व्यक्ति को मुकेरियां के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement