Advertisement

पंजाब: इंटरनेशल कबड्डी खिलाड़ी संदीप की हत्या के मुख्य आरोपी समेत 5 अरेस्ट, दो नई हत्याओं का भी खुलासा

जालंधर देहात पुलिस ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या के मामले में अब तक नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपी विकास की गिरफ्तारी के बाद हत्या के दो नए मामलों का भी खुलासा हुआ है.

14 मार्च को जालंधर के मल्लियां गांव में मैच के दौरान संदीप की कर दी गई थी हत्या (फाइल फोटो) 14 मार्च को जालंधर के मल्लियां गांव में मैच के दौरान संदीप की कर दी गई थी हत्या (फाइल फोटो)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • 14 मार्च को मैच के दौरान कर दी गई थी संदीप अंबिया की हत्या
  • हाई प्रोफाइल मामले में अब तक 9 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

 इंटरनेशल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगर अंबिया की हत्या के मामले में जालंधर पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी के अलावा एक महिला समेत चार और लोगों को अरेस्ट किया है. जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्न शर्मा ने बताया कि इस हाई प्रोफाइल मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में दो शर्पशूटर भी हैं. इस मामले में अब तक नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. संदीप सिंह की 14 मार्च को जालंधर के मल्लियां गांव में एक मैच के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से हैं आरोपी

एसएसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान बुलंदशहर के हरविंदर सिंह उर्फ ​​फौजी, गुड़गांव के विकास माल्हे, अलवर के सचिन धौलिया, संगरूर के मनजोत कौर और पीलीभीत के यादविंदर सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से उन्हें पांच विदेशी और दो देशी पिस्तौल बरामद हुई है. इसके अलावा पुलिस ने मौके पर मिली महिंद्रा एक्सयूवी, टोयोटा इटियॉस और हुंडई वरना भी अपने कब्जे में ले ली है.

हरविंदर ने ही शार्पशूटर को दिए थे हथियार

एसएसपी ने बताया कि हरविंदर सिंह उर्फ फौजी खिलाड़ी की हत्या में मुख्य कोऑर्डिनेटर था. इसने ही शार्पशूटरों को हथियार, वाहन, सेफ हाउस, हथियार चलाने की ट्रेनिंग और पैसे दिए थे. उन्होंने कहा कि हरविंदर को बुलंदशहर के एक गांव के पास पकड़ा गया है.

Advertisement

विकास ने ही दी थी शूटर को ट्रेनिंग

एसएसपी ने बताया कि विकास माल्हे को फरीदाबाद से पकड़ा गया. विकास ही मुख्य शूटर था. इसको ही दूसरे निशानेबाजों की तलाश उन्हें ट्रेनिंग देनी की जिम्मेदारी मिली थी. हालांकि बाद में वह फौजी के साथ ही संदीप को मारने गया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने पंजाब में दो और हत्याएं की हैं, जिसकी पुलिस को ही जानकारी नहीं थी.

हत्या के बाद 18 जगहों पर छुपे थे आरोपी

एसएसपी जालंधर ग्रामीण स्वपन शर्मा ने बताया कि सचिन धौलिया और मनजोत कौर को कौशल-दग्गर गिरोह के सदस्यों को शरण देने और उन्हें सुरक्षित रास्ता मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि पिछले तीन हफ्तों में इस गिरोह के सदस्य 18 जगहों पर छुपे थे. पुलिस ने इन सभी जगहों पर छापेमारी कर कई और लोगों की भी पहचान की है. वहीं पांचवां आरोपी यदविंदर सिंह जुझार सिंह का करीबी है. इसने गिरोह के सदस्यों के बीच मीडिएटर का काम किया था.
 
फरवरी में ही सेना से रिटायर हुआ है हरविंदर

पुलिस जांच में पता चला है कि दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में सक्रिय कौशल-डैगर गिरोह का मुख्य कोऑर्डिनेट हरविंदर सिंह उर्फ ​​फौजी इसी साल फरवरी में 6 जाट बटालियन से रिटायर हुआ है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हरविंदर हिस्ट्रीशीटर है.उसके खिलाफ पश्चिमी यूपी और हरियाणा के कई जिलों में हत्या, सशस्त्र डकैती और जबरन वसूली से जुड़े कम से कम 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह कई मामलों में भगोड़ा घोषित हो चुका है.

विकास ने हरियाणा-पंजाब में की तीन हत्याएं

विकास माल्हे के खिलाफ हरियाणा में हत्या और जबरन वसूली से जुड़े नौ केस दर्ज हैं. उसने पुलिस को बताया कि पिछले साल जून में ट्रांसपोर्टर सुखमीत सिंह डिप्टी की जालंधर में उसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

वहीं मारे जा चुके गैंगस्टर कुलवीर नरूआना के दो सहयोगी मनप्रीत चल्ला और मनप्रीत विकी की उसने जनवरी में बठिंडा में हत्या कर दी थी. संगरूर की जेल में बंद गैंगस्टर फतेह नगरी की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए उसने ये हत्या की. मनप्रीत चल्ला ने पुलिस को कुलवीर हत्याकांड में शामिल फतेह नगरी का नाम बता दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement