Advertisement

Punjab: बब्बर खालसा से जुड़ी महिला सहित 13 गैंगस्टर गिरफ्तार, विदेश में बैठे आका के इशारे पर करते थे टारगेट किलिंग

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़े एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश किया है. विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृत बल के इशारे पर पंजाब और हरियाणा में फिरौती और टारगेट किलिंग की वारदात को गैंग के सदस्य अंजाम देते थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पांच पिस्टल और 53 कारतूस भी बरामद किए हैं.

बब्बर खालसा गैंग के सदस्य बब्बर खालसा गैंग के सदस्य
aajtak.in
  • खन्ना,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

पंजाब में खन्ना पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़ी एक महिला सहित 13 गैंगस्टर गिरफ्तार किए हैं. पुलिस ने उनके पास से 5 पिस्टल और 53 कारतूस बरामद किए हैं. यह गैंग विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृत बल के इशारे पर पंजाब और हरियाणा में फिरौती और टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम देते थे. गैंगस्टर अमृत बल और जग्गू भगवानपुरिया साथी हैं. 

Advertisement

पकड़े गए सभी आरोपी अमृत बल, परगट सेखों और जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम करते थे. पुलिस ने मामले में कुल 18 लोगों पर मामला दर्ज किया है. इनमें अमृत बल अभी अमेरिका में है. जग्गू भगवानपुरिया और प्रगट सिंह इंग्लैंड में हैं. वहीं, जैक और प्रमोद अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

बताया जा रहा है कि गैंग में पंजाब पुलिस का एक जवान और एक फौजी भी शामिल है. गिरोह के निशाने पर पंजाब के तीन बड़े राजनेता और व्यापारी थे. विदेश में बैठे गैंगस्टर अमृत बल के कहने पर बदमाश हरसिमरत सिंह सिम्मा पंजाब में काम देख रहा था. वह बदमाशों को गैंग में शामिल करता था. इसके बाद उन्हें पंजाब और हरियाणा में फिरौती और टारगेट किलिंग के लिए भेजा जाता था. 

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश का रहने वाला महेंद्र वर्मा उर्फ डीके, राजस्थान का रहने वाला रमेश, खन्ना का रहने वाला गुरजंट सिंह जंटी, खन्ना का रहने वाला पंजाब पुलिस का मुलाजिम सुखबीर सिंह, अमलोह का रहने वाला संदीप सिंह शैली, अमृतसर का रहने वाला हरसिमरनजीत सिंह, सर्बजोत सिंह साबी संधू, दलजीत कौर मानो और शमशेर सिंह शेरा, गुरदासपुर का रहने वाला चार्ल्स और प्रवीण सिंह प्रिंस और मालेरकोटला के रहने वाले रफी और वारिस अली के रूप में हुई है. 

पूछताछ दौरान हुआ खुलासा

लुधियाना के आईजी डॉ कौस्तूब शर्मा ने बताया कि पांच दिसंबर को खन्ना पुलिस ने महिंदर वर्मा डीके और रमेश चौहान को दो पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि वह अमेरिका बैठे गैंगस्टर अमृत बल उर्फ लाडी के लिए काम करते हैं. नवंबर 2022 में अमृत बल और जग्गू भगवानपुरिया के कहने पर डीके और चौहान पहली बार यमुनानगर में इकट्ठे हुए थे. 

अमेरिका में बैठकर बनाया गैंग

उन्होंने आगे बताया कि यहां उनको टारगेट किलिंग करनी थी, लेकिन उसमें ये सफल नहीं हो पाए थे. पूछताछ दौरान कड़ी दर कड़ी जुड़ती गई और पुलिस के हाथ बहुत बड़ी उपलब्धि लग गई. अमेरिका में बैठे गैंगस्टर अमृत बल ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की तरह ही विदेश से ही गैंग बना लिया था.

Advertisement

इसमें 17 से 18 साल के नौजवानों को जोड़ा जाता था और उनके फिरौती और टारगेट किलिंग जैसी वारदातों को अंजाम दिलाया जाता था. मगर, पुलिस ने वारदात से पहले ही गैंग का पर्दाफाश कर शार्प शूटर और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही अहम खुलासे किए जाएंगे.

(रिपोर्ट- हरप्रीत सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement