Advertisement

रिट्रीट सेरेमनी में भारत-PAK जवानों के भिड़ने का वीडियाे हुआ वायरल

हर रोज की तरह रिट्रीट सेरेमनी चल रही थी, तभी भारत-पाक के जवान एक-दूसरे से टकरा गए, जिसके बाद दोनों की आपस में हाथापाई शुरू हो गई.

यह वीडियो हुआ है वायरल यह वीडियो हुआ है वायरल
लव रघुवंशी
  • फिरोजपुर,
  • 23 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के दौरान भारत और पाकिस्तान के जवान आपस में भिड़ गए हैं. यह कब का वीडियो है और इसके पीछे क्या सच्चाई है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

गौरतलब है कि यहां पर हर रोज की तरह रिट्रीट सेरेमनी चलती है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि रिट्रीट सेरेमनी के दौरान भारत-पाक के जवान एक-दूसरे से टकरा गए, जिसके बाद दोनों की आपस में हाथापाई शुरू हो गई. दोनों को अलग करने के लिए बाकी जवानों को बीच-बचाव करना पड़ा. वहां मौजूद किसी प्रत्यक्षदर्शी ने घटना का वीडियो बना लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

रिट्रीट सेरेमनी के दौरान अक्सर दोनों देशों के जवान एक-दूसरे पर परस्पर बॉडी लेंग्वेज से गुस्सा करते हैं, लेकिन कभी आपस में सीधे लड़ने की नौबत नहीं आती. आपस में मारापीट होते देख कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. झगड़ा बढ़ता देख दोनों देशों के ऑफिसर दौड़ के इनके पास पहुंचे और फिर दोनों जवानों को दूर कराया.

बताया जा रहा है कि ये घटना तब हुई, जब दोनों जवान हाथ में अपने-अपने देश का झंडा लिए हुए थे. इसी दौरान दोनों की टक्कर होती है. झंडा लेकर जवान अपने सीने की ऊंचाई तक अपने बूट को ले जाकर जोर से नीचे पटकते हैं. उसके बाद सैल्यूट करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement