Advertisement

पंजाब से इंटरनेशनल ड्रग तस्कर शॉन भिंडर गिरफ्तार, अमेरिका से लेकर कनाडा तक करता था कोकीन सप्लाई

पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया के वांक्षित शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका में कार्रवाई के बाद वह भारत भाग आया था.

इंटरनेशनल ड्रग तस्कर शॉन भिंडर गिरफ्तार इंटरनेशनल ड्रग तस्कर शॉन भिंडर गिरफ्तार
कमलजीत संधू
  • तरन तारन,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

पंजाब के तरन तारन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज़ सिंह उर्फ ​​शॉन भिंडर को गिरफ़्तार किया है. शॉन कोलंबिया से लेकर यूएसए और कनाडा में कोकीन की तस्करी करने वाले इंटरनेशनल नारकोटिक्स सिंडिकेट का प्रमुख मास्टरमाइंड है. इस कार्रवाई को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने बयान भी जारी किया है.

Advertisement

पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई 26 फरवरी, 2025 को अमेरिका में उसके चार सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद की गई. शॉन के जिन साथियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अमृतपाल सिंह, तकदीर सिंह, सरबसित सिंह , फर्नांडो वलाडारेस शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... 687 ठिकानों पर छापेमारी, 111 तस्कर गिरफ्तार

इन सभी की गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने उनके घरों और वाहनों से 391 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 109 किलोग्राम कोकीन और चार आग्नेयास्त्र जब्त किए. कार्रवाई के बाद शहनाज ऊर्फ ​​शॉन भिंडर भारत भाग आया. जहां पंजाब पुलिस ने उसे सफलतापूर्वक ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया.

पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई को ड्रग तस्करी की कमर तोड़ने के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. डीजीपी ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पंजाब ड्रग तस्करों और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने.

Advertisement

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 11 जिलों में की थी छापेमारी

इससे पहले बीते शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी और शराब की तस्करी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए राज्यभर में 687 स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 111 लोगों को गिरफ्तार किया था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई में 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और 10 जिलों के 84 एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर वाहनों की सघन जांच की गई.

ये तलाशी अभियान उन 10 जिलों में चलाया गया, जिनकी सीमाएं चार अन्य राज्यों और चंडीगढ़ से लगती हैं. जिन जिलों में अभियान चलाया गया उनमें पठानकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, एसएएस नगर (मोहाली), पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement