Advertisement

कश्मीर में जारी तनाव के बीच पंजाब में भी जारी हुआ हाई अलर्ट

अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान सीमा से ठीक 2 किलोमीटर पहले पंजाब पुलिस ने भारी पुलिस बल लगा रखा है और क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ हथियारबंद पंजाब पुलिस के जवानों को बुलेट प्रूफ वाहन के साथ तैनात किया गया है.

पंजाब में जारी हुआ हाई अलर्ट (फोटो- aajtak.in) पंजाब में जारी हुआ हाई अलर्ट (फोटो- aajtak.in)
सतेंदर चौहान
  • अमृतसर,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ जारी तनाव और 15 अगस्त पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. खासतौर पर पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. साथ ही सुरक्षा नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है और कोशिश की जा रही है कि किसी भी आतंकी हमले की आशंका को नकारा जा सके.

Advertisement

अमृतसर में अटारी बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान सीमा से ठीक 2 किलोमीटर पहले पंजाब पुलिस ने भारी पुलिस बल लगा रखा है और क्विक रिस्पॉन्स टीम के साथ हथियारबंद पंजाब पुलिस के जवानों को बुलेट प्रूफ वाहन के साथ तैनात किया गया है. पंजाब पुलिस के अधिकारी बलजिंदर सिंह इस पूरी टीम को लीड कर रहे हैं. बलजिंदर सिंह के मुताबिक बॉर्डर पर बीएसएफ फर्स्ट लाइन आफ डिफेंस का जिम्मा संभाल रही है.

उनका कहना है कि बॉर्डर से चंद किलोमीटर की दूरी पर जो ग्रामीण इलाका है वहां पर पंजाब पुलिस को सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस की जिम्मेदारी दी गई है और आमतौर पर भी यहां पर सुरक्षा का ऐसा ही बंदोबस्त रहता है लेकिन फिलहाल हाई अलर्ट की वजह से पंजाब पुलिस ज्यादा अलर्ट है और लगातार पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है. साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत से व्यापारिक संबंध खत्म कर दिए. साथ ही दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है. वहीं अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद पाकिस्तान की नाराजगी साफ झलक रही है. पाकिस्तान ने लगातार सेना के बीच कई महत्वपूर्ण बैठकें भी की हैं. भले ही कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा हो, लेकिन संवैधानिक अनुच्छेदों में परिवर्तन किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान पूरी दुनिया में मदद की गुहार लगा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement