Advertisement

दोस्त का कत्ल कर लड़के ने घर में खोदा 10 फीट गहरा गड्ढा, दफन कर दी लाश, ऐसे हुआ खुलासा

बठिंडा में एक दोस्त ने अपने दोस्त का कत्ल कर उसकी लाश को अपने ही घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि दोस्तों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया.

मृतक की फाइल फोटो. मृतक की फाइल फोटो.
aajtak.in
  • बठिंडा,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

पंजाब के बठिंडा में दोस्ती को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक दोस्त ने अपने दोस्त का कत्ल कर उसकी लाश को अपने ही घर में गड्ढा खोदकर लाश को दबा दिया. लाश की बदबू फैलने पर पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

डीएसपी मोहित अग्रवाल ने बताया की बठिंडा के गांव चौंके का यह पूरा मामला है. 17 जनवरी से 21 साल का हर्षदीप गायब था. उसकी मिसिंग शिकायत पुलिस के पास दर्ज हुई थी. जांच शुरू की गई, तो मृतक अर्शदीप का दोस्त गुरपिंदर उर्फ गोल्डी ही उसका कातिल निकला. कातिल गुरपिंदर उर्फ गोल्डी ने अपने एक साथी बलजीत सिंह के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- मेरठ: दोस्त की हत्या के लिए जिन बदमाशों को दी सुपारी, उनसे ही हो गया विवाद, पहुंच गए जेल

बदबू फैलने पर पुलिस मौके पर पहुंची

कातिल गुरपिंदर उर्फ गोल्डी और उसके आपराधिक साथी की उम्र भी करीब 22 से 23 साल के बीच का है. दोनों आरोपियों ने पहले अर्शदीप का मुंह दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद गुरपिंदर ने अपने घर में 8 से 10 फिट के गड्ढे खोदा. फिर शव को उसमें दफन कर दिया. जब घर में बदबू फैलने लगी, तो मौके पर पुलिस भी पहुंची.

Advertisement

आरोपी गोल्डी और उसके साथी गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस गड्ढे में से लाश को निकाला. पुलिस के अब तक जांच में पता चला है कि दोस्तों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी गुरपिंदर उर्फ गोल्डी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा जांच को आगे बढ़ाया गया है. ताकि हत्या में कुछ और अहम खुलासे हो सके.

रिपोर्ट- कुणाल बंसल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement