Advertisement

बठिंडा जेल में नहीं हुआ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू? पंजाब के DGP ने दिए ये सबूत

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसवाला हत्याकांड में बिश्नोई को मार्च में बठिंडा जेल ट्रांसफर किया गया था. दो दिन पहले एक समाचार चैनल ने बिश्नोई का इंटरव्यू चलाया था, जिसमें दावा किया गया कि ये इंटरव्यू गैंगस्टर ने जेल के अंदर बैठकर फोन पर दिया है. इसको लेकर पंजाब की सियासत गरमा गई है.

लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव की सफाई लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर पंजाब पुलिस डीजीपी गौरव यादव की सफाई
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से फोन पर इंटरव्यू देने का मामला लगातार सुर्खियों में है. इसको लेकर विपक्ष लगातार पंजाब सरकार पर निशाना साध रहा है. इतना ही नहीं, विपक्षी नेताओं ने पंजाब सीएम भगवंत मान से इस्तीफा तक मांग लिया है. इस सबके बीच पंजाब पुलिस ने मामले पर सफाई दी है और दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई द्वारा निजी समाचार चैनल को दिया गया इंटरव्यू बठिंडा जेल या राज्य की किसी अन्य जेल से नहीं दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसवाला हत्याकांड में बिश्नोई को मार्च में बठिंडा जेल ट्रांसफर किया गया था. दो दिन पहले एक समाचार चैनल ने बिश्नोई का इंटरव्यू चलाया था, जिसमें दावा किया गया कि ये इंटरव्यू गैंगस्टर ने जेल के अंदर बैठकर फोन पर दिया है. इसको लेकर पंजाब की सियासत गरमा गई है. 

इसको लेकर गुरुवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, "ये इंटरव्यू बठिंडा जेल या पंजाब की किसी अन्य जेल में रिकॉर्ड नहीं किया गया है. लॉरेंस को राजस्थान पुलिस ने 8 मार्च को बठिंडा जेल की हिरासत में सौंपा था. उसे 9 मार्च को तलवंडी साबो कोर्ट में एक दिन के पुलिस रिमांड पर पेश किया गया और 10 मार्च को वापस बठिंडा जेल भेज दिया गया.'

डीजीपी ने दिए सबूत

Advertisement

यादव ने कहा कि इंटरव्यू पहले रिकॉर्ड किया गया हो सकता है. इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई लंबी दाढ़ी और लंबे बालों में दिख रहा है. उसने पीले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है. जब उसे बठिंडा जेल लाया गया था, तो उसने अपने बाल छोटे कटवाए थे और कपड़े भी अलग रंग के पहने थे. जेल में प्रवेश के समय जब उसके सामान की तलाशी ली गई, तो उसमें कोई पीली टी-शर्ट नहीं थी. इंटरव्यू में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ उसके हालिया दुश्मनी या गोइंदवाल जेल में हुई घटना का उल्लेख नहीं है, जिससे यह पता चलता है कि इंटरव्यू पहले दर्ज किया गया हो सकता है. 

इंटरव्यू में सलमान खान को दी धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इंटरव्यू में अभिनेता सलमान खान को धमकी देते हुए कहा कि काले हिरण के मारे जाने पर सलमान खान को हमारे बिश्नोई समुदाय से माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो वह अभिनेता के खिलाफ बदला लेने की कोशिश करता रहेगा. उसने कहा, "काले हिरण के मामले पर मैं बचपन से ही सलमान से नाराज रहा हूं. उन्होंने मेरे समुदाय के सदस्यों को पैसे की पेशकश भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement