Advertisement

सिद्धू का शो विवाद: चंडीगढ़ के वकील ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

चंडीगढ़ के नामी वकील और सामाजिक कार्यकर्ता एचसी अरोड़ा ने नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी शो करने के मामले पर पंजाब के मुख्य सचिव को एक चिट्ठी लिखी है. एचसी अरोड़ा का कहना है कि कानून के मुताबिक संवैधानिक पदों पर रहने वाले राजनेता कोड ऑफ कंडक्ट से बंधे होते हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
सतेंदर चौहान/सुरभि गुप्ता
  • चंडीगढ़,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

चंडीगढ़ के नामी वकील और सामाजिक कार्यकर्ता एचसी अरोड़ा ने नवजोत सिंह सिद्धू कॉमेडी शो करने के मामले पर पंजाब के मुख्य सचिव को एक चिट्ठी लिखी है. एचसी अरोड़ा का कहना है कि कानून के मुताबिक संवैधानिक पदों पर रहने वाले राजनेता कोड ऑफ कंडक्ट से बंधे होते हैं.

कोड ऑफ कंडक्ट के अंतर्गत मामला
ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू के टीवी पर कॉमेडी शो करने का मामला ऑफिस ऑफ प्रॉफिट में भले ही ना आता हो, लेकिन कोड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू टीवी पर किसी कार्यक्रम में शामिल होने की एवज में पैसा नहीं ले सकते और ना ही वो किसी चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कोई भी पैसा ले सकते हैं.

Advertisement

पंजाब के राज्यपाल से करेंगे शिकायत
नवजोत सिंह सिद्धू को टीवी शो करने से रोका जाना चाहिए. एचसी अरोड़ा ने साफ कर दिया है कि अगर उनकी अपील के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू मंत्री पद पर रहते हुए टीवी पर भी काम करते रहे तो ऐसे वे पंजाब के राज्यपाल से भी इसकी शिकायत करेंगे और साथ ही पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में भी इस मामले को लेकर याचिका दाखिल करेंगे.

कैप्टन ने कही थी कानूनी सलाह की बात
ये खबर आई थी कि पंजाब सरकार में मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू अगर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में काम करना जारी रखना चाहते हैं, तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इसे लेकर कानूनी सलाह लेंगे. सिद्धू ने कॉमेडी शो में काम करना लाभ का पद नहीं बताया था. वहीं सिद्धू की पत्नी ने कहा था कि अगर ये मामला ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के तहत आएगा तो सिद्धू शो छोड़ देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement