Advertisement

Ludhiana court blast LIVE: राहुल गांधी ने ब्लास्ट पर दुख जताया, बोले- दोषियों को जल्द मिले सजा

aajtak.in | लुधियाना | 23 दिसंबर 2021, 11:20 PM IST

Ludhiana Court Blast LIVE Updates: पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 1 नागरिक की मौत हो चुकी है वहीं 5 लोग जख्मी हैं. लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें

पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 1 शख्स की मौत हुई है वहीं 5 लोग जख्मी हैं. वॉशरूम में हुए धमाके की फिलहाल वजह पता नहीं लगी है. सीएम सन्नी लुधियाना पहुंचे. यहां उन्होंने कोर्ट परिसर का दौरा किया. साथ ही ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की. उधर, राहुल गांधी ने दोषियों को जल्द से जल्द कार्रवाई देने की मांग की है. 

11:20 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम चन्नी कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कल सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वे लुधियाना ब्लास्ट पर बड़ी जानकारी दे सकते हैं. 

11:08 PM (3 वर्ष पहले)

लुधियाना में धारा 144 लागू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लुधियाना अदालत में हुए ब्लास्ट के बाद लुधियाना प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है. लुधियाना में 13 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी. 

11:08 PM (3 वर्ष पहले)

NSG टीम ने किया मुआयना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट के बाद एनएसजी की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. एनएसजी की टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है. 

5:37 PM (3 वर्ष पहले)

लुधियाना ब्लास्ट में 1 की मौत, 5 जख्मी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लुधियाना ब्लास्ट में 1 की मौत हुई है. जबकि 5 लोग जख्मी हैं. पहले ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत होने और चार के जख्मी होने की खबर थी.  

Advertisement
5:34 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल गांधी बोले- दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट पर दुख जताया. राहुल गांधी ने कहा, लुधियाना ब्लास्ट निंदनीय है. ब्लास्ट में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं. घायलों की जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

5:17 PM (3 वर्ष पहले)

चुनाव से पहले पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश- केजरीवाल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट पर दुख जताया. केजरीवाल ने कहा, कुछ दिन पहले दरबार साहिब में बेअदबी का मामला हुआ, अब लुधियाना में ये ब्लास्ट हुआ. कुछ लोग चुनाव से पहले हर बार पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं . पिछली बार इन लोगों ने मोड़ में बम ब्लास्ट करवाया था. लेकिन पंजाब के 3 करोड़ लोग मुट्ठी की तरह एक हैं. पंजाब के लोगों की यही एकता इन लोगों को हजम नहीं हो रही. हम एक दूसरे का हाथ पकड़कर रखना हैं. एक साथ रहना है. 

4:56 PM (3 वर्ष पहले)

लुधियाना पुहंचे सीएम चन्नी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने कोर्ट परिसर का दौरा करेंगे, जहां ब्लास्ट हुआ. साथ ही घायलों से भी मुलाकात की. 

4:39 PM (3 वर्ष पहले)

काम नहीं कर रहे थे कोर्ट में लगे मेटल डिटेक्टर 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लुधियाना जनसंख्या के लिहाज से पंजाब का सबसे ज़्यादा आबादी वाला जिला है. यही वजह है कि लुधियाना की अदालत में 60 जज बैठते हैं. यहां अदालत परिसर के साथ ही जिला सचिवालय है और इसमें जिले के तमाम आला अधिकारी बैठते हैं. ये पूरा कॉम्प्लेक्स कहीं न कहीं VIP और अति संवेदनशील एरिया माना जाता है. जिला अदालत में प्रवेश करने के लिए बाहर दरवाजे हैं 2 दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं, हालांकि दोनों मेटल डिटेक्टर काम नहीं कर रहे थे और दोनों के पास में कुछ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था. 

3:47 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब: लुधियाना ब्लास्ट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से मांगी रिपोर्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

लुधियाना ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. 

Advertisement
3:38 PM (3 वर्ष पहले)

गृह मंत्री रंधावा ने कोर्ट परिसर का किया मुआयना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब पुलिस के DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय और गृह मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने लुधियाना बम धमाके की जगह का मुआयना किया. 

3:22 PM (3 वर्ष पहले)

हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हमले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई है. साथ ही पंजाब में कोर्ट परिसरों की सुरक्षा बढ़ाने  का भी आदेश दिया है. 

2:50 PM (3 वर्ष पहले)

पुलिस को शक - बम असेंबल करते वक्त हुआ धमाका

Posted by :- Vishnu Rawal

अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह IED ब्लास्ट हो सकता है. शुरुआती तौर पर यह कहा जा रहा है कि धमाके में जिस शव के चिथड़े उड़े वह ही संदिग्ध हो सकता है. शक है कि वाशरूम में जब बम को असेंबल करने की कोशिश हुई होगी तब वह फट गया होगा. आगे की जांच फोरेंसिक की जांच करेगी. (इनपुट - कमलजीत)

2:36 PM (3 वर्ष पहले)

Ludhiana Court Blast: सोची-समझी साजिश के तहत धमाका! देखें घटनास्थल का हाल

Posted by :- Vishnu Rawal

 

2:18 PM (3 वर्ष पहले)

सिद्धू ने ब्लास्ट को चुनाव से जोड़ा

Posted by :- Vishnu Rawal

लुधियाना ब्लास्ट पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे साजिश बताया. वह बोले कि ऐसा वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है. वहीं पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने लिखा, 'लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट की खबर सुनी. दो लोगों की जान जाने से दुखी हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए.'
 

Advertisement
2:07 PM (3 वर्ष पहले)

Ludhiana Blast update: अब पूरे पंजाब में हाई अलर्ट

Posted by :- Vishnu Rawal

लुधियाना में धमाके के बाद पूरे पंजाब में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. धार्मिक स्थलों को लेकर पहले ही सुरक्षा का हाई अलर्ट जारी है. अब सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. (इनपुट - मनजीत सहगल)

2:05 PM (3 वर्ष पहले)

Ludhiana Blast: कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं - बोले अरविंद केजरीवाल

Posted by :- Vishnu Rawal

लुधियाना ब्लास्ट पर पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है. खबर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

2:01 PM (3 वर्ष पहले)

ब्लास्ट के बाद कैसा था लुधियाना कोर्ट के बाहर और अंदर का मंजर

Posted by :- Vishnu Rawal

 

2:01 PM (3 वर्ष पहले)

Ludhiana Blast: जांच के लिए पहुंच रही NIA-NSG

Posted by :- Vishnu Rawal

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट के बाद एनआईए और एनएसजी को वहां जांच के लिए भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, NIA की दो टीम लुधियाना जा रही हैं. वहीं NSG की एक टीम लुधियाना जाएगी. नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम भी लुधियाना भेजी जा रही है. (इनपुट - कमलजीत)

1:56 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम चन्नी ने बताया साजिश का हिस्सा

Posted by :- Vishnu Rawal

लुधियाना ब्लास्ट पर पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी का भी बयान आया है. उन्होंने इसे साजिश बताया और कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. चन्नी बोले, 'मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया.
 

Advertisement
1:55 PM (3 वर्ष पहले)

लुधियाना कोर्ट में धमाका, 2 की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4 लोग जख्मी हैं. वॉशरूम में हुए धमाके की फिलहाल वजह पता नहीं लगी है.