पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 1 शख्स की मौत हुई है वहीं 5 लोग जख्मी हैं. वॉशरूम में हुए धमाके की फिलहाल वजह पता नहीं लगी है. सीएम सन्नी लुधियाना पहुंचे. यहां उन्होंने कोर्ट परिसर का दौरा किया. साथ ही ब्लास्ट में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की. उधर, राहुल गांधी ने दोषियों को जल्द से जल्द कार्रवाई देने की मांग की है.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी कल सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वे लुधियाना ब्लास्ट पर बड़ी जानकारी दे सकते हैं.
लुधियाना अदालत में हुए ब्लास्ट के बाद लुधियाना प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है. लुधियाना में 13 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी.
लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट के बाद एनएसजी की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. एनएसजी की टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
लुधियाना ब्लास्ट में 1 की मौत हुई है. जबकि 5 लोग जख्मी हैं. पहले ब्लास्ट में 2 लोगों की मौत होने और चार के जख्मी होने की खबर थी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट पर दुख जताया. राहुल गांधी ने कहा, लुधियाना ब्लास्ट निंदनीय है. ब्लास्ट में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं. घायलों की जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट पर दुख जताया. केजरीवाल ने कहा, कुछ दिन पहले दरबार साहिब में बेअदबी का मामला हुआ, अब लुधियाना में ये ब्लास्ट हुआ. कुछ लोग चुनाव से पहले हर बार पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं . पिछली बार इन लोगों ने मोड़ में बम ब्लास्ट करवाया था. लेकिन पंजाब के 3 करोड़ लोग मुट्ठी की तरह एक हैं. पंजाब के लोगों की यही एकता इन लोगों को हजम नहीं हो रही. हम एक दूसरे का हाथ पकड़कर रखना हैं. एक साथ रहना है.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने कोर्ट परिसर का दौरा करेंगे, जहां ब्लास्ट हुआ. साथ ही घायलों से भी मुलाकात की.
लुधियाना जनसंख्या के लिहाज से पंजाब का सबसे ज़्यादा आबादी वाला जिला है. यही वजह है कि लुधियाना की अदालत में 60 जज बैठते हैं. यहां अदालत परिसर के साथ ही जिला सचिवालय है और इसमें जिले के तमाम आला अधिकारी बैठते हैं. ये पूरा कॉम्प्लेक्स कहीं न कहीं VIP और अति संवेदनशील एरिया माना जाता है. जिला अदालत में प्रवेश करने के लिए बाहर दरवाजे हैं 2 दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं, हालांकि दोनों मेटल डिटेक्टर काम नहीं कर रहे थे और दोनों के पास में कुछ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था.
लुधियाना ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
पंजाब पुलिस के DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय और गृह मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने लुधियाना बम धमाके की जगह का मुआयना किया.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हमले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई है. साथ ही पंजाब में कोर्ट परिसरों की सुरक्षा बढ़ाने का भी आदेश दिया है.
अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह IED ब्लास्ट हो सकता है. शुरुआती तौर पर यह कहा जा रहा है कि धमाके में जिस शव के चिथड़े उड़े वह ही संदिग्ध हो सकता है. शक है कि वाशरूम में जब बम को असेंबल करने की कोशिश हुई होगी तब वह फट गया होगा. आगे की जांच फोरेंसिक की जांच करेगी. (इनपुट - कमलजीत)
लुधियाना ब्लास्ट पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे साजिश बताया. वह बोले कि ऐसा वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है. वहीं पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने लिखा, 'लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट की खबर सुनी. दो लोगों की जान जाने से दुखी हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए.'
लुधियाना में धमाके के बाद पूरे पंजाब में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. धार्मिक स्थलों को लेकर पहले ही सुरक्षा का हाई अलर्ट जारी है. अब सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. (इनपुट - मनजीत सहगल)
लुधियाना ब्लास्ट पर पहले बेअदबी, अब ब्लास्ट. कुछ लोग पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. पंजाब के 3 करोड़ लोग इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. हमें एक दूसरे का हाथ पकड़ कर रखना है. खबर सुनकर दुख हुआ, मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं एवं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट के बाद एनआईए और एनएसजी को वहां जांच के लिए भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, NIA की दो टीम लुधियाना जा रही हैं. वहीं NSG की एक टीम लुधियाना जाएगी. नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम भी लुधियाना भेजी जा रही है. (इनपुट - कमलजीत)
लुधियाना ब्लास्ट पर पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी का भी बयान आया है. उन्होंने इसे साजिश बताया और कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. चन्नी बोले, 'मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया.
पंजाब के लुधियाना स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में अबतक 2 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4 लोग जख्मी हैं. वॉशरूम में हुए धमाके की फिलहाल वजह पता नहीं लगी है.