
लुधियाना कोर्ट जहां आज रोज की तरह एक सामान्य दिन था, वहां दोपहर में हुए धमाके ने सबकुछ बदलकर रख दिया है. लुधियाना कोर्ट की दूसरी मंजिल पर हुए धमाके ने दो लोगों की जान ले ली है वहीं 4 जख्मी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि धमाके की आवाज 1 किलोमीटर दूर तक लोगों ने सुनी है.
जबरदस्त धमाके ने 6 मंजिला इमारत को हिला कर रख दिया था. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह धमाका कोई बम ब्लास्ट है या सिलेंडर फटा है. लेकिन जिस तरह से धमाका हुआ है उससे यह सिलेंडर का ब्लास्ट नहीं लग रहा. आशंका है कि इसके पीछे कोई साजिश है, जिसकी मंशा डर और दहशत फैलाना है.
कोर्ट परिसर में हुए धमाके ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, यह धमाका चुनाव में मुद्दा और उसके पहले भी तनाव की वजह बन सकता है. यह ब्लास्ट पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले माहौल खराब करने की कोशिश भी हो सकती है.
सीएम चन्नी ने बताया साजिश का हिस्सा
लुधियाना ब्लास्ट पर पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी का भी बयान आया है. उन्होंने इसे साजिश बताया और कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. चन्नी बोले, 'मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया.