Advertisement

अमृतसर जालंधर मार्ग पर कोहरे की वजह से बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां टकराईं, 3 गंभीर घायल

अमृतसर जालंधर मार्ग पर ब्यास में अलग अलग हादसे में कोहरे की वजह से करीब 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अलग अलग हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया. 

 10 से ज्यादा गाड़ियां टकराईं 10 से ज्यादा गाड़ियां टकराईं
aajtak.in
  • अमृतसर,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

सर्दी के मौसम में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे की वजह से सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. अमृतसर जालंधर मार्ग पर ब्यास में अलग अलग हादसे में कोहरे की वजह से करीब 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अलग अलग हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया. 

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक एक सीमेंट से भरा ट्रक फ्लाई ओवर से करीब 30 से 40 फुट नीचे गिर गया. हादसे ब्यास में 3 अलग अलग जगह में हुए. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि वह अमृतसर जा रहे थे, तभी अचानक अगली गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दी और उन्हें कोहरे की वजह से नजर नहीं आया. फिर एक एक कर सभी गाड़ियां आपस में टकरा गई.

आगरा में कई वाहन आपस में टकराए
आगरा में कई वाहन आपस में टकरा गए. इसमें लगभग पांच लोग घायल हो गए. वहीं बहराइच में बड़ा हादसा हो गया. यहां डबल डेकर बस और ट्रक की जोरदार भिडंत हो गई. जिसमें ड्राइवर और दो बस सवार यात्रियों की मौत हो गई. लगभग 25 यात्री घायल हो गए हैं. सिद्धार्थनगर में भी सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है.

Advertisement

हापुड़ में कोहरे का कहर देखने को मिला. यहां नेशनल हाईवे-9 पर करीब 15 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं.

सिद्धार्थनगर में भी सड़क हादसा हो गया. यहां बांसी कोतवाली के बेलबनवा गांव के मंदिर के सामने पिकअप वाहन और बाइक आपस में टकरा गए. गोवंश से लदे अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.

बहराइच में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बहराइच-बलरामपुर हाईवे पर डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement