Advertisement

Mohali में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में गैंगस्टर राजेश डोगरा की मौत, पुलिस बोली गैंगवार

मोहाली में गैंगस्टर राजेश डोगरा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक के खिलाफ जम्मू के अलग-अलग थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

गैंगस्टर राजेश डोगरा की गोली मारकर हत्या गैंगस्टर राजेश डोगरा की गोली मारकर हत्या
कमलजीत संधू
  • मोहाली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

पंजाब के मोहाली के सेक्टर 67 पर स्थित सीपी मॉल के बाहर सुबह ताड़तोड़ फायरिंग हुई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 15 राउंड फायरिंग की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मौके से पुलिस को गोलियों के खोल भी मिले हैं. मृतक के सिर पर गोलियों के गहरे जख्म थे, जिनसे खून बह रहा था. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान गैंगस्टर राजेश डोगरा के तौर पर हुई है. उसके खिलाफ जम्मू के अलग-अलग थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. गोलीबारी के इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

गैंगस्टर की गोलियों से भूनकर हत्या

एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि मृतक राजेश डोगरा जम्मू में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया हुआ था. IG पंजाब पुलिस जसकरन सिंह ने बताया कि मृतक जम्मू कश्मीर का रहने वाला शख्स था यहां चार लोग दो गाड़ियों में आए थे. गैंगवार के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस स्टेशनों पक्का डंगा, जम्मू सिटी, उधमपुर, गंग्याल, बाहु फोर्ट और घरोटा में 7 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. वह हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने आदि जैसे विभिन्न आपराधिक मामलों में भी शामिल था. आरोपी बख्शी नगर पुलिस स्टेशन का हिस्ट्रीशीटर भी था. बख्शी नगर पुलिस थाना द्वारा पीएसए लगाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement