Advertisement

'पिता बीमार हैं...' बच्चे की अपील पर उमड़े दर्जनों ट्रैक्टर, बाढ़ से बने थे रेत के टीले, खेत किया समतल

पंजाब के मानसा में मासूम बच्चे की अपील पर दर्जनों लोग ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए और बाढ़ से खेत में बने टीलों को समतल कर दिया. दरअसल, बच्चे ने कहा था कि उसके पिता बीमार हैं और बाढ़ की वजह से फसल खराब हो गई और खेत में रेत जमा हो गई है.

बच्चे की अपील पर उमड़े दर्जनों ट्रैक्टर. बच्चे की अपील पर उमड़े दर्जनों ट्रैक्टर.
aajtak.in
  • मानसा,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

पंजाब के मानसा जिले में एक बच्चे की भावुक अपील पर दर्जनों लोग मदद के लिए पहुंच गए. दरअसल, इलाके में आई बाढ़ की वजह से फसलें खराब हो गईं और लोगों के खेतों में रेत जमा हो गई थी. बाढ़ उतरने के बाद लोग अपने खेतों से ट्रैक्टरों के जरिए रेत हटा रहे थे. इसी दौरान बच्चे ने अपील कर दी कि उसके पिता बीमार हैं, उसके खेतों में भी रेत जमा है और पिता बीमार हैं. इसके बाद दर्जनों लोगों ने ट्रैक्टरों से उसके खेत से रेत हटाई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला पंजाब के मानसा के गांव रोडकी का है. यहां छोटे बच्चे ने भावुक होकर अपने खेत से रेत हटाने की लोगों से अपील की थी. बच्चे की बात सुनकर बड़ी तादाद में लोग ट्रैक्टर लेकर उसके खेत में पहुंच गए. 

दरअसल, गांव रुड़की में बाढ़ की वजह से लोगों के घरों और किसानों के खेतों में पानी आ गया था, इसकी वजह से फसलें बर्बाद हो गई थीं. किसानों के खेतों में 5 से 6 फीट रेत जमा हो गई थी, जिसको साफ करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रैक्टर लाकर जमीन को साफ किया.

जब लोग ट्रैक्टरों से अपने खेतों से रेत को हटा रहे थे, उसी दौरान गांव रोडकी के एक गरीब किसान का बच्चा पहुंच गया. बच्चे ने भावुक होकर कहा कि हमारे खेत में भी रेत जमा हो चुकी है और हमारे पिता बीमार हैं. इसके बाद बच्चे की बात सुनकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए. लोगों ने बच्चे के खेत में दर्जनों ट्रैक्टर लाकर जमीन से रेत को हटा दिया. बच्चे का खेत एक ऐकड़ जमीन में है, जिसमें खड़ी फसल बाढ़ की वजह से बर्बाद हो गई थी. खेत में रेत भर गई थी.

Advertisement

(रिपोर्टः अमरजीत सिंह)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement