Advertisement

पंजाब: मोहाली की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लगातार हो रहे ब्लास्ट, 8 लोग झुलसे

मोहाली की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस हादसे में 8 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए 6 फेस अस्पताल भेज दिया गया है. आग लगने के बाद से फैक्ट्री में लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

मोहाली के कुराली में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद कई किलोमीटर दूर तक धुआं नजर आ रहा है. मोहाली के कुराली में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने के बाद कई किलोमीटर दूर तक धुआं नजर आ रहा है.
कमलजीत संधू
  • मोहाली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

पंजाब के मोहाली के कुराली में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में 7 से 8 लोगों के झुलसने की बात सामने आ रही है. मौके पर मोहाली और रोपड़ से दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. इन दोनों शहरों से एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी पहुंची है.

मौके पर पुलिस अधिकारी और 2 दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. जिस केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है, उसके बगल में भी केमिकल फैक्ट्री है. अगर वहां पर भी आग पड़ती है तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.

Advertisement

आग लगने के बाद अभी तक 5 लोगों को रेस्क्यू कर मोहाली के 6 फेस अस्पताल में भेज दिया गया है. फैक्ट्री में आग इस तरह लगी हुई है कि अंदर केमिकल की चीजों में लगातार ब्लास्ट हो रहा है.

इस हादसे के बाद केमिकल फैक्ट्री के दो वीडियो भी सामने आए हैं. पहले वीडियो को करीब से शूट किया गया है, जिसमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरा वीडियो काफी दूर से शूट किया गया है, जिसमें आग लगने के कारण काला धुआं आसमान में उठता नजर आ रहा है. फिलहाल दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement