Advertisement

किसान नेता डल्लेवाल को देखने खनौरी बॉर्डर जा रही मेडिकल टीम का हुआ एक्सीडेंट, चार डॉक्टर घायल

अधिकारियों के अनुसार, मेडिकल टीम को किसान नेता डल्लेवाल के लिए काहनूरी बॉर्डर किसान विरोध स्थल पर भेजा गया था. 70 साल के किसान नेता डल्लेवाल एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पिछले एक महीने से खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

किसानों के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर (फाइल फोटो) किसानों के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

खनौरी जा रही मेडिकल टीम के छह सदस्यों में से चार डॉक्टर बुधवार को उस वक्त घायल हो गए जब उनके वाहन को एक कार ने टक्कर मार दी. खनौरी में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. हादसा मवीकला गांव के पास हुआ.

अधिकारियों के अनुसार, टीम को किसान नेता डल्लेवाल के लिए काहनूरी बॉर्डर किसान विरोध स्थल पर भेजा गया था. 70 साल के किसान नेता डल्लेवाल एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पिछले एक महीने से खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

Advertisement

डल्लेवाल को देखने जा रही थी डॉक्टरों की टीम

रिवर हार्ट एसोसिएशन नामक एनजीओ के 5 डॉक्टरों की एक टीम ने डल्लेवाल की हालत को 'गंभीर' बताया है. इस बीच, सरकारी डॉक्टरों की टीम खनौरी की ओर जा रही थी. सरकारी मेडिकल टीम के वाहन को टक्कर मारने वाली एसयूवी के पीछे एक कार के अंदर डैशकैम पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एसयूवी एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रही था और इसी दौरान वह डॉक्टरों के वाहन से टकरा गई.

समाना के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव अरोड़ा ने बताया कि राजेंद्र अस्पताल पटियाला के चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम, एक फार्मासिस्ट और एक ड्राइवर उस समय घायल हो गए जब उनके वाहन को एक एसयूवी ने टक्कर मार दी.

30 दिन से भूख हड़ताल पर हैं डल्लेवाल

Advertisement

उन्होंने कहा कि वर्तमान में उनका इलाज राजेंद्र अस्पताल में किया जा रहा है और सौभाग्य से किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद पंजाब सरकार और जिला प्रशासन, पटियाला सक्रिय रूप से खनौरी सीमा की स्थिति पर नजर रख रहा है क्योंकि डल्लेवाल की भूख हड़ताल को अब 30 दिन हो गए हैं.

पंजाब सरकार ने बॉर्डर पर बनाया अस्थायी अस्पताल

विशेष रूप से, पंजाब सरकार ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य की चौबीसों घंटे निगरानी करने और किसी भी चिकित्सीय आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए खनौरी विरोध स्थल के पास एक अस्थायी अस्पताल स्थापित किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अस्पताल में भर्ती होने पर फैसला पंजाब सरकार के अधिकारियों और डॉक्टरों पर छोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement