Advertisement

पंजाब में मेगा PTM आज, 19 हजार सरकारी स्कूलों में पहुंचेंगे 20 लाख पेरेंट्स

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि स्कूलों में पीटीएम के दौरान शिक्षक, छात्र और उनके माता-पिता और स्कूल प्रबंधन समितियां एक साथ बैठेंगी और शिक्षा प्रणाली में सुधार के तरीकों पर चर्चा करेंगी. इन सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियां इस कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र होंगी.

पंजाब में पीटीएम का आयोजन होने जा रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर) पंजाब में पीटीएम का आयोजन होने जा रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को मेगा पेरेंट्स-टीचर मीटिंग में अधिकतम भागीदारी का आह्वान किया, जिसमें शिक्षा विभाग 20 लाख पेरेंट्स के शामिल होने की उम्मीद कर रहा है. अधिकारियों ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 19,109 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) आयोजित करेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, माता-पिता को मीटिंग में अवश्य भाग लेना चाहिए ताकि वे अपने बच्चों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और हमारी शिक्षा प्रणाली में सुधार पर सुझाव भी दे सकें. अभिभावकों को उनके बच्चों के स्कूल परिसर में सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी.

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ाने और उनका गौरव बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है. स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा कि उसे मेगा पीटीएम में 20 लाख अभिभावकों के भाग लेने की उम्मीद है.

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि स्कूलों में पीटीएम के दौरान शिक्षक, छात्र और उनके माता-पिता और स्कूल प्रबंधन समितियां एक साथ बैठेंगी और शिक्षा प्रणाली में सुधार के तरीकों पर चर्चा करेंगी. इन सरकारी स्कूलों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियां इस कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement