Advertisement

भारत ने कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को किया आतंकी घोषित, रॉकेट हमले का था आरोपी

खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य लखबीर सिंह लांडा को गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया है. 33 साल का कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना बनाई थी. इसके अलावा भी वो कई अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है.

लखबीर सिंह लांडा आतंकी घोषित लखबीर सिंह लांडा आतंकी घोषित
कमलजीत संधू/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • चंडीगढ़,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

खालिस्तानी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य लखबीर सिंह लांडा को गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित कर दिया है. 33 साल का कनाडाई गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले की योजना बनाई थी. इसके अलावा भी वो कई अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है.

बता दें कि पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला लांडा 2017 में कनाडा भाग गया था. उसे पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा का करीबी माना जाता है, जिसने बीकेआई से हाथ मिला लिया था.

Advertisement

कौन है लांडा?

लांडा को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, 'लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा, जो वर्तमान में कनाडा के एडमोंटन, अल्बर्टा में रहता है, बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधित है. सीमा पार एजेंसी द्वारा समर्थित लांडा कंधे पर रखे जाने वाले रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के माध्यम से आतंकवादी हमले में शामिल था. 

पंजाब खुफिया मुख्यालय मोहाली में है और पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से अलग-अलग मॉड्यूलों को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), हथियार, विस्फोटकों की आपूर्ति करने के काम में भी शामिल रहा है.

लांडा मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ सालों से कनाडा में रह रहा है. वह भारत के खिलाफ साजिश रचने में शामिल रहा है. इस साल सितंबर में, पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित आतंकवादी के करीबी सहयोगियों से जुड़े 48 स्थानों पर छापेमारी की थी.

Advertisement

यह कार्रवाई 21 सितंबर को एक व्यापारी पर दो हमलावरों द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई. व्यापारी ने कहा था कि उसे किसी ऐसे व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को लांडा के करीबी होने का दावा किया था और 15 लाख रुपये की मांग की थी. छापेमारी के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement